इर्विन में पडे-पडे खराब हो गये 20 आईसीयू बेड
कोविड के समय लाखों रुपयों की निधि से हुई थी 63 आईसीयू बेड की खरीदी
अमरावती/दि.24– जिला सामान्य अस्पताल में प्रयोग में नहीं रहने वाले लगभग 20 आईसीयू बेड पडे-पडे खराब होने के मार्ग पर है. इन सभी बेड के फोम की गद्दी खराब हो गई है तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इसके चलते इन आईसीयू बेड की खरीदी हेतु किया गया लाखों रुपयों का खर्च व्यर्थ चले जाने की बात सामने दिखाई दे रही है.
बता दें कि, कोविड काल के दौरान जिला सामान्य अस्पताल को केंद्र सरकार की ओर से करोडों रुपए की निधि प्राप्त हुई थी. परंतु वर्ष 2022 में कोविड का प्रादूर्भाव कम हो जाने के चलते सरकार द्वारा प्राप्त निधि अस्पताल की अन्य सेवाओं व सुविधाओं पर खर्च करने की अनुमति अस्पताल प्रशासन को मिली थी. जिसके चलते लाखों रुपयों की इस निधि के जरिए ही इर्विन अस्पताल हेतु 63 आईसीयू बेड खरीदे गये थे. जिनमें 42 आईसीयू व 21 पेढियाट्रीक आईसीयू बेड का समावेश था. जिसके चलते अस्पताल में महज 6 बेड वाले आईसीयू विभाग में 63 बेड उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी. परंतु हकीकत में ऐसा नहीं हुआ. बल्कि अस्पताल प्रशासन ने 4 बेड आईयूसी विभाग में प्रयुक्त करने के साथ ही कुछ ग्रेड को वार्ड क्रमांक-6, 5, 8 व 10 में सर्वसाधारण मरीजों हेतु प्रयोग में लाया था. वहीं 20 बेड को कोई उपयोग नहीं रहने के चलते अस्पताल परिसर में मरीजों के रिश्तेदारों हेतु रहने वाले भोजन कक्ष में रखा गया था. विगत दो वर्षों से यह 20 बेड किसी भी तरह से प्रयोग में नहीं रहने के चलते यह सभी बेड एक ही स्थान पर पडे-पडे खराब हो गये है. कुछ बेड के गद्दे पानी की वजह से खराब हुए है, तो कुछ बेड के फोम को चूहों ने कुतर लिया है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, लाखों रुपए का खर्च करते हुए खरीदे गये इन आईसीयू बेड का अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई सार्थक उपयोग किया जाये.