अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पकडी गई 20 लाख की कैश

परतवाडा, चांदूर रेल्वे व मोर्शी थाना क्षेत्र में कार्रवाई

* अपराध शाखा के पथक कर रहे बेहद कडी निगरानी
अमरावती/दि.6 – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग के पथकों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी के दौरान प्रत्येक वाहन की बेहद कडाई के साथ तलाशी ली जा रही है. जिसके चलते विगत 24 घंटे के दौरान जिले में 3 अलग-अलग स्थानों पर 20 लाख 78 हजार रुपए की नगदी को पकडा गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा के पथकों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए परतवाडा में 8 लाख रुपए, मोर्शी में 11 लाख 36 हजार 800 रुपए तथा चांदूर रेल्वे में 1 लाख 42 हजार 240 रुपए की नगद रकम को जब्त किया गया. साथ ही तीनों मामलों को जांच हेतु संबंधित पुलिस थानों के हवाले किया गया. इसके चलते अब संबंधित थानों की पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि, इस रकम को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था. साथ ही जब्त की गई रकम की वैधता को लेकर भी जांच की जा रही है.

Back to top button