* 13 यंत्रणा व्दारा जांच
अमरावती/दि.25– मराठा आरक्षण निमित्त कुणबी, कुणबी-मराठा, मराठा-कुणबी जाति प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया में पुराने अभिलेख आवश्यक है. इसके लिए पश्चिम विदर्भ में शासन की 13 यंत्रणा व्दारा 1 करोड 72 लाख 46 हजार 895 दस्तावेजों की अब तक जांच की गई है. इसमें कुणबी जाति के 20 लाख 6 हजार 413 पंजीयन प्राप्त हुए है. इसके अलावा कुणबी-मराठा, मराठा-कुणबी ऐसा कोई भी पंजीयन प्राप्त न होने की जानकारी प्रशासन ने दी.
कुणबी-माराठा, मराठा-कुणबी जाति प्रमाणपत्र पात्र व्यक्ति को देने बाबत की कार्यप्रणाली विहित करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे व समिति के सदस्यों व्दारा स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय में पांचों जिले की समीक्षा की गई. इसमें यह जानकारी सामने आई है. समिति में दो तरह के नमूनों में जानकारी मांगी है. इसमें वर्ष 1948 पूर्व के तथा वर्ष 1967 पूर्व के पंजीयन का समावेश है. इसके अलावा कुछ पुराने पंजीयन मोडी लिपी में है. उसकी भी जांच विशेषज्ञों व्दारा की जा रही है. शासकीय विभाग के पास विशेषत: राजस्व विभाग के पास रहे अभिलेख में मराठा-कुणबी, कुणबी-मराठा जाति के पंजीयन की जांच अमरावती विभाग में फिलहाल शुरु है.
* अभिलेख जांच के लिए दो कालखंड में विभाजन
कुणबी जाति के अभिलेख जांच के लिए दो कालखंड के अभिलेखों की जांच की जा रही है. इसमें वर्ष 1948 से 1967 की कालावधि के 96 लाख 98 हजार 320 दस्तावेज जांच किए गए. इसमें कुणबी जाति के 9 लाख 41 हजार 326 पंजीयन मिले. इसके अलावा वर्ष 1948 के पूर्व की कालावधि के 75 लाख 48 हजार 575 दस्तावेज जांच किए गए. इसमें कुणबी जाति के 20 लाख 6 हजार 413 दस्तावेज मिलने की जानकारी समिति सदस्यों ने दी.
* जांच किए गए अभिलेख, कुणबी जाति का पंजीयन
जिला जांच किए दस्तावेज कुणबी जाति का पंजीयन
अकोला 28,11,349 3,72,884
अमरावती 28,36,332 4,77,854
बुलढाणा 48,85,570 4,81,125
वाशिम 23,11,619 2,05,687
यवतमाल 44,02,035 4,68,863
कुल 1,72,46,895 20,06,413