मृत युवक के परिवार को मनपा व्दारा २० लाख रुपए दिये जाए
राजापेठ अंडर बायपास के गह्ने में गिरकर युवक की मौत का मामला
-
युवा स्वाभिमान पार्टी की निगमायुक्त से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २७ – मनपा की लापरवाही के चलते राजापेठ अंडर बायपास मार्ग के गह्ने में गिरकर कमलेश हिरेखन नामक युवक की मौत हुई है. इस वजह से मनपा की ओर से मृत कमलेश के परिवार को २० लाख रुपए, इसी तरह संबंधित ठेकेदार से आर्थिक सहायता दी जाए,ऐसी मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि राजापेठ रेलवे क्राqसग के अंडर बायपास रास्ते के निर्माण स्थल पर गह्ने में गिरने के कारण लोहे की सलाख पेट में घूसने से संजय गांधी नगर निवासी कमलेश हिरेखन नामक युवक की मौत हुई. मनपा की लापरवाही के कारण उडानपुल के निर्माणाधिन कार्य को लेकर लोगों में काफी रोश है. इस परिसर में ऐसी घटना फिर से न घटे इसके लिए ठेकेदार की परिसरवासी खोज कर रहे है. राजापेठ उडान पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है मगर अंडर बायपास का काम अधुरा पडा हुआ है. इस काम के लिए बडे-बडे गह्ने खोदे गए. गड्ढे में सिमेंट क्राँक्रीटीकरण की सलाखें बाहर निकली हुई है. इस मार्ग से पैदल जाते समय लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर जाना पडता है. ऐसे ही २३ अक्तूबर की शाम कमलेश उस गह्ने के पास से गुजर रहा था. संतुलन बिगडने के कारण गिरने से कमेश के शरीर में लोहे की सलाखें घुस गई जिसके कारण कमलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कमलेश के परिवार की आर्थिक परिस्थिति काफी कमजोर है. एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति कमलेश दुनिया में नहीं रहा, जिससे उसके परिवार के सामने आर्थिक खतरा निर्माण हुआ है. इस बात को देखते हुए मनपा की निधि से पीडित परिवार को २० लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए. ऐसी मांग करते समय हॉकर्स युनियन के शहर अध्यक्ष गणेश मारोटकर, गौतम हिरे, राहुल लोकरे, सुरेश चढार, नितीन तायडे, सागर चौरे, कुलदीप वेलकर, रुपेश हिरेकन, नितीन पवार, सुनील मुंडे, अमोल पंडित, सुभाष अंबोरे, शुभम जवंजाल, प्रतिक मोटघरे, शुभम ठवकर, अमर पंडित, सौरभ आमोदे, आदेश राउत, अगन थुल, विजय तानटकर, गजु तायडे, श्रीकांत सुतवणे, जब्बारभाई, गोलू अग्रवाल, बाबू काकडे, शुभम गोंडाणे, सतीश काकडे, सतीश सरोदे, आशिष चोपकार, सागर सहारे, निलेश वानखडे, सूरज मकेश्वर, अमित इंगोले, विनय जिचकार, रोहित नंदागवली, सचिन खांडेकर, दीप वेलकर, बाला यादव, विक्की नकाशे, आनंद qचचखेडे, स्वप्नील मेश्राम, निलेश भेरडे, सोनू इंगोले, प्रवीण बागडे, सिध्दांत शेंडे, श्याम मेश्राम, सतिश सरोदे, वैभव वानखडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.