अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – कोविड संक्रमण काल के दौरान विदर्भ के लगभग सभी जिले सर्वाधिक प्रभावित हुए थे. इसमें भी पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या काफी अधिक रहने के साथ-साथ कोविड संक्रमण की वजह से मृत होनेवाले मरीजोें की संख्या में भी अच्छाखासा इजाफा हुआ था. ऐसे में अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय अंतर्गत आनेवाले अमरावती संभाग के पांचों जिलों में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण काफी तेज रफ्तार से किये जाने की जरूरत थी. किंतु इसके बावजूद संभाग में टीकाकरण के काम ने अब तक अपेक्षित रफ्तार नहीं पकडी है और इस समय तक संभाग के पांचों जिलों में 20 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की बिकट समस्या से जूझनेवाले अमरावती संभाग के सभी जिलों में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवाने हेतु टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई देती थी. किंतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से कई लोगों को निराशा का सामना करना पडा. साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता कम रहने के चलते 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लाभार्थियों का टीकाकरण रोक दिया गया. वहीं अब इस आयुवर्ग के लिए 21 जून से एक बार फिर टीकाकरण किये जाने की शुरूआत की जायेगी. साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता कम रहने के चलते 45 वर्ष से अधिक आयुगुट के लोगों के टीकाकरण की रफ्तार भी बेहद सुस्त थी. किंतु अब धीरे-धीरे वैक्सीन की उपलब्धता सुचारू की जा रही है. ऐसे में टीकाकरण के काम को गतिमान किया जा रहा है. संभाग के पांचों जिलों में 17 जून तक पहला व दूसरा डोज लेनेवाली नागरिकों की कुल संख्या 20 लाख 56 हजार पर जा पहुंची है. साथ ही इस रफ्तार को और भी अधिक बढाये जाने की जरूरत हे.
-
1 लाख से अधिक हेल्थलाईन व फ्रंटलाईन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण
अमरावती संभाग में 43 हजार 327 डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने पहला व दूसरा डोज लगवा लिया है. साथ ही फ्रंटलाईन वर्कर्स में शामिल रहनेवाले विभिन्न विभागों के 50 हजार 948 कर्मचारियों व अधिकारियों ने पहला व दूसरा डोज लगवाया है.
-
टीकाकरण की जिलानिहाय स्थिति
जिला पहला डोज दूसरा डोज कुल
अमरावती 4,12,657 1,39,424 5,52,081
अकोला 2,56,847 75,943 3,32,790
बुलडाणा 3,44,619 1,00,831 4,45,450
वाशिम 2,04,930 70,450 2,75,380
यवतमाल 3,65,210 97,214 4,62,424
कुल 15,84,263 4,83,862 20,60,125