पोस्ट ऑफीस में नौकरी का झांसा देकर 20 लाख की ठगी

अमरावती/दि.14 – धारणी तहसील अंतर्गत बिजुधावडी के डाक घर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत रहनेवाले भूषण सुरेंद्रसिंह ठाकुर (38) के खिलाफ एक व्यक्ति को डाक विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए 20 लाख रुपए से ठगे जाने की शिकायत स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.
कार्तिक विनायक जाधव (24, वागदा साईखेडा, तह. केलापुर, जि. यवतमाल) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह विगत कुछ समय से अमरावती के रुक्मिनी नगर परिसर में रहता है. ठेकेदारी का व्यवसाय करनेवाले उसके बडे भाई आशीष जाधव का परिचय पोस्ट मास्टर भूषण ठाकुर के साथ हुआ था. जिसके बाद पोस्ट मास्टर भूषण ठाकुर ने आशीष जाधव को फोन करते हुए बताया कि, अमरावती के प्रवर अधीक्षक कार्यालय व धारणी डाक घर के वरिष्ठ अधिकारी उसकी जान-पहचान के है. अत: यदि किसी को डाक घर में नौकरी पर लगाना है तो वह यह काम कर सकता है. लेकिन इसके लिए प्रति व्यक्ति 20 लाख रुपए लगेंगे. जिसके बाद कार्तिक जाधव ने खुद को नौकरी पर लगवाने हेतु भूषण ठाकुर को 20 लाख रुपए दिए थे. पश्चात भूषण ठाकुर ने उसे फरवरी 2025 में मुख्य डाक घर में बुलाकर नियुक्ति पत्र दिया था. लेकिन जब कार्तिक जाधव ड्यूटी जॉईन करने के लिए पहुंचा तो उसे पता चला कि, उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है. ऐसे में कार्तिक जाधव ने भूषण ठाकुर से अपने पैसे वापिस मांगे तो भूषण ठाकुर ने रकम वापिस लौटाने से इंकार कर दिया. इसी दौरान पता चला कि, भूषण ठाकुर ने धारणी के टिंगर्‍या रोड निवासी संतोष इंगले (27) से भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए वसूले थे और संतोष इंगले को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली थी.
इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (2), 316 (5), 316 (4), 336 (3), 338 तथा 340 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button