अमरावती / दि. ६- अमरावती जिले में अगले माह २० नई लक्जरी बसें उपलब्ध होंगी, ऐसी जानकारी रापनि के विभाग नियंत्रक कार्यालय द्वारा दी गई है. एसटी बसों के जरिए यात्रा बेहद आरामदायक हो, इस हेतु राज्य परिवहन निगम द्वारा निजी ट्रैवल्स की तरह नई लक्जरी बसें तैयार करवाई गई हैं. जिन्हें राज्य के अधिकांश आगारों में उपलब्ध करा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले के सभी रापनि आगारों के उपलब्ध रापनि बसों में से अधिकांश बसों की स्थिति ठीकठाक है. परंतु इन बसों में यात्रा करना लक्जरी बसों की तरह आरामदायक नहीं होता. ऐसे में लोगबाग थोडी बहुत लंबी यात्रा के लिए रापनि बसों की बजाय लक्जरी बसों से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं. इस बात के मद्देनजर अब रापनि प्रशासन ने अपने डिपों में लक्जरी बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है. जिनमें सीटों के साथ पुशबैक की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यानी सीटों को अपनी सुविधा के अनुरूप आगे-पीछे किया जा सकेगा. साथ ही इन बसों में निजी ट्रैवल्स की तरह मोबाइल चार्जिंग एवं फ्री वाइफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा इन नई बसों में आपातकालीन स्थिति के समय बाहर निकलने हेतु ३ इमरजेंसी खिडकियों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति के समय यात्री सुरक्षित तरीके से बस से बाहर निकल सकें. जानकारी के मुताबिक अगले माह रापनि के अमरावती विभाग को २० नई लक्जरी बसों की खेप मिलने वाली है. जिनका रापनि के अधिकारियों सहित जिलावासियों द्वारा बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है. नई बसें उपलब्ध होने पर यात्रियों को भी सुविधा होगी.