20 को प्रा. बाबा राउत की पुस्तक का विमोचन व 75वां जन्मदिन समारोह
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Untitled-23.psd-3.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12- स्थानीय संत कंवरराम विद्यालय व स्वामी सतनामदास कनिष्ठ महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक तथा धर्म व आध्यात्मक के क्षेत्र में हमेशा ही अपना सक्रिय सहयोग देने वाले प्रा. बाबा राउत व्दारा लिखित पुस्तक ‘मैं निरंतर चलता रहा’ का विमोचन समारोह कल रविवार 20 नवंबर को सुबह 11 बजे छत्री तालाब रोड पर पूजा कॉलोनी स्थित नरहरी प्रार्थना मंदिर में आयोजित किया गया था. इसी समारोह में प्रा. बाबा राउत का 75वां तथा उनकी पत्नी विजया राउत का 70वां जन्मदिवस भी गणमान्यों की उपस्थिति में बडी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
मां कनकेश्वरी देवी जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गांग की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रा. बाबा राउत व्दारा लिखित पुस्तक का विमोचन विश्व जागृती मिशन के अध्यक्ष नंदलाल खत्री के हाथों किया जाएगा. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि पूर्व प्राचार्य जयप्रकाश हासवानी, जुगलकिशोर गट्टानी, डॉ. एन.पी. उमाले, सरला सिकची, दयालनाथ मिश्रा, धनजंय धवड, राजेंद्र महल्ले व आशीष शर्मा उपस्थित रहेंगे.
उक्त आशय की जानकारी देने के साथ ही प्रवीण राउत, प्रा. सचिन डहाके, प्रा.डॉ. अंजली डहाके, अमित राउत व पंकज राउत ने राउत परिवार के सभी हितचिंतकों से इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया हैं.