अमरावतीमुख्य समाचार

महिला बैंक के 21 में से 20 संचालक निर्विरोध!

विधायक सुलभा खोडके सहित 20 संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन तय

* 42 में से 20 नामांकन हुए पडताल के बाद खारिज
* अब नांदगांव खंडेश्वर से मैदान में हैं दो प्रत्याशी, 10 जुलाई को होगा चुनाव
* 29 जून तक नामांकन पीछे लेने की अंतिम तिथी
* खारिज नामांकनवाले प्रत्याशी भी जा सकते है अपील में
अमरावती/दि.16– जिले के सहकार क्षेत्र में अच्छा-खासा दबदबा रखनेवाली अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल हेतु होनेवाले चुनाव के लिए कुल 42 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए थे और नामांकनों व उसके साथ पेश किये गये दस्तावेजों की जांच-पडताल की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 42 में से 20 नामांकन खारिज कर दिये गये. ऐसे में 21 सीटों के लिए मैदान में अब 22 दावेदार बचे है. जिसमें से नांदगांव खंडेश्वर तहसील से चुनी जानेवाली एक सीट के लिए दो दावेदार मैदान में है. वहीं शेष 20 प्रत्याशियों का लगभग निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. निर्विरोध निर्वाचित होनेवाले प्रत्याशियों में बैंक की पूर्व अध्यक्षा व पैनल प्रमुख विधायक सुलभा खोडके का भी समावेश है. इन सभी विजेता प्रत्याशियों के नामों की अधिकृत घोषणा आगामी 11 जुलाई को मतगणनावाले दिन की जायेगी.
बता दें कि, जिला महिला सहकारी बैंक के लिए अमरावती मनपा क्षेत्र से 4, प्रत्येक तहसील से 1-1 तथा एससी/एसटी, ओबीसी व वीजे/एनटी इन तीन संवर्गों से 1-1 ऐसे कुल 21 सदस्यीय संचालक मंडल का चयन करने हेतु आगामी 10 जुलाई को चुनाव करवाया जाना है. जिसकी नामांकन प्रक्रिया फिलहाल जारी है. इसके तहत कुल 42 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किये गये थे. जिनकी बुधवार 15 जून को जांच-पडताल की गई. जिसके तहत 20 प्रत्याशी महिलाओं के नामांकन खारिज कर दिये गये है और अब 21 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए मैदान में कुल 22 प्रत्याशी शेष बचे है. जिसमें से नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र से दो प्रत्याशी मैदान में है. ऐसे में शेष 20 महिला प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर तहसील से 1 संचालक चुनने हेतु तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 10 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी जायेगी. इसके उपरांत 11 जुलाई को मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी.

* कल 17 जून तक अपील में जाने का समय
जिन महिला प्रत्याशियों के आवेदन खारिज हुए है, उनके पास 15 से 17 जून के दौरान अपील में जाने का समय है. ऐसे में यदि कुछ महिला प्रत्याशियों द्वारा अपील की जाती है और यदि उनकी अपील स्वीकार होती हैं, तो इस चुनाव को अलग मोड मिलता दिखाई दे सकता है. क्योंकि उस समय संबंधित प्रत्याशियों की अपील पर अदालत द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा. ऐसे में आज यद्यपि 20 महिला संचालक निर्विरोध निर्वाचित दिखाई दे रही है. परंतू भविष्य में यह चित्र बदल भी सकता है और यदि अदालत द्वारा अपील करनेवाली महिला प्रत्याशियों के पक्ष में फैसला सुनाया जाता है, तो कुछ अन्य सीटों पर भी चुनाव होता दिखाई दे सकता है.

* इन संचालकों का हुआ है निर्विरोध निर्वाचन
इस समय जिला महिला सहकारी बैंक में जिन 20 महिला संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, उनमें विधायक सुलभा खोडके, मंदाकिनी बागडे, सुचिता काले, संजीवनी देशमुख, नीता मिश्रा, ज्योती धोपटे, अंजली चौधरी, पुष्पा गावंडे, रेशमा सावरकर, मंगला कोहले, अर्चना शिंदे, दर्शना देशमुख, माधुरी ठाकरे, सुधा पाटील, ज्योत्सना कोरपे, हर्षा जगताप, उषा उपाध्याय, दीपाली भेटालू, सोनाली पाटील व प्रीति पाल का समावेश है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर तहसील में नीता उगले व लता चवाले एक-दूसरे के आमने-सामने बतौर प्रतिस्पर्धि खडी है.

Related Articles

Back to top button