अमरावतीमुख्य समाचार

अमरनाथ यात्रा में फंसे अमरावती के 20 यात्री

10 महिलाओं व 10 पुरुषों का समावेश

* फिलहाल पंचकर्णी में रुका है पूरा जत्था
* जत्थे में शामिल सभी लोग सुरक्षित
* कल सुबह बढेंगे पवित्र गुफा की ओर
अमरावती/दि.8 – इस समय अमरावती शहर के कई नामांकित व संभ्रांत परिवारों से वास्ता रखने वाले 20 लोगों का दल पवित्र अमरनाथ की यात्रा पर है. जहां पर इस समय मौसम बेहद प्रतिकुल बना हुआ है. ऐसे में सभी लोगों को अमरनाथ से पहले 2 घंटे की दूरी पर रहने वाले पंचकर्णी के कैम्प में रोक लिया गया है. जहां पर इस जत्थे में शामिल सभी 20 लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए है. साथ ही यह भी पता चला है कि, इन सभी लोगों द्बारा कल सुबह से आगे की चढाई शुरु की जाएगी और सभी लोग पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर आगे बढेगे.
बता दें कि, इन 20 लोगों के जत्थे में शहर के ख्यातनाम उद्योजकों व उनकी पत्नियों का समावेश है. जिनमें प्रशांत मुंधडा, राजेश डागा, श्री लढ्ढा, राजू कासट, अजय धामोरीकर व उमेश महेंद्र सहित उनकी धर्मपत्नियों तथा 4 अन्य परिवारों का समावेश है. इन सभी लोगों को बेस कैम्प से आगे बढने के बाद गत रोज अचानक ही मौसम बिगड जाने की वजह से पंचकर्णी के कैम्प में रोक दिया गया. जहां पर आज पूरा दिन यह सभी लोग रुके रहे और कल सुबह मौसम ठीक रहने पर इन सभी लोगों को अमरनाथ की पवित्र गुफा की ओर आगे बढने की अनुमति दी जाएगी. इस दल में शामिल राजेश डागा तथा इस समय अमरावती में मौजूद उनके भाई कमलेश डागा ने दैनिक अमरावती मंडल से विशेष तौर पर बातचीत करते हुए बताया कि, इस जत्थे में शामिल सभी लोग पूरी तरह से सकुशल और सुरक्षित है. साथ ही भारतीय सेना के जवानों द्बारा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सभी श्रद्धांलुओं की सुविधा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है. अत: चिंता करने की कोई बात नहीं है.

Related Articles

Back to top button