परतवाडा/दि.21 – गत रोज अचलपुर नगरपालिका अंतर्गत आने वाले बुंदेलपुरा परिसर में भारतरत्न बाबासाहब आंबेडकर के पुतला परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थरबाजी करते हुए पुतले के सामने त्रिशुल गाड दिया गया था. जिसे लेकर अच्छा खासा तनाव व्याप्त हो गया था. जिसके चलते घटनास्थल पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर अचलपुर पुलिस ने करीब 20 लोगों को नामजद किया है. वहीं परिसर में अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुंदेलपुरा परिसर निवासी मेघा भारत गौर नामक महिला की शिकायत के आधार पर लता वानखडे सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (2), 351 (2) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. वहीं अनिता रवि वानखडे की शिकायत के आधार पर सनी भरत गौर सहित 9 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 298 तथा एट्रासिटी एक्ट की धारा 3 (5) व 3 (1) (टी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दो गुटों की ओर से दी गई परस्पर विरोधी शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही अचलपुर पुलिस द्वारा पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है. साथ ही साथ बुंदेलपुरा परिसर में अब भी पुलिस बंदोस्त तैनात रखा गया है, ताकि हालांत को नियंत्रित रखा जा सके.
बता दें कि, बुंदेलपुरा परिसर में कई वर्ष पहले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का पुतला स्थापित किया गया था. जिसके पास ही कुछ समय पहले एक चबुतरे का निर्माण करते हुए कुछ लोगों द्वारा एक विशालकाय त्रिशुल स्थापित किया गया था. ऐसे में यहां पर अक्सर ही दो पक्षों के बीच तनातनी वाली स्थिति पैदा हुआ करती थी. वहीं परसो रात किसी अज्ञात तत्व ने इस परिसर में आंबेडकर पुतले की ओर निशाना साधते हुए जमकर पत्थरबाजी की. जिसके चलते पूरे परिसर में पत्थर व ईट के टुकडे फैले दिखाई दिये. इस बात का पता चलते ही कल सुबह आंबेडकर पुतला परिसर में आंबेडकरवादियों की भीड इकठ्ठी होनी शुरु हो गई तथा आंबेडकरवादियों ने इस घटना को लेकर अपना संताप जताने के साथ ही दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग उठाई गई. इस घटना का पता चलते ही अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी शुभमकुमार अचलपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी धीरज गोहाड व अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार म्हात्रे तुरंत ही अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे गये थे तथा उन्होंने हालात का जायजा लेते हुए सभी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया था. इसके साथ ही अचलपुर पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरु की गई.