अमरावतीमुख्य समाचार

20 लोगों को 2.75 लाख का माल वापस लौटाया

राजापेठ पुलिस ने किया स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का शुभारंभ

अमरावती/ दि.8 – राजापेठ पुलिस थाने के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी जैसी घटनाओं के बाद पुलिस ने तहकीकात करते हुए मामलों का पर्दाफाश कर चोरी किया गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की. इस बीच स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए राजापेठ पुलिस ने 20 लोगों को करीब 2 लाख 75 हजार 400 रुपयों का माल वापस लौटाया.
चोरी के बाद खुश किस्मती से अपना माल वापस पाने वाले लोगों में अरविंद बाबुसिंग राठोड (हार्ट हॉस्पिटल, मार्डी रोड), मिराबाई बंडूजी मुंडे (राजेंद्र कॉलोनी), अनिल लक्ष्मणराव कुलकर्णी (एकनाथपुरम्), रविकुमार निरंजनदेव कावना (दस्तुरनगर), शोभा रामराम निरगुडे (शिवाजीनगर), प्रफुल्लचंद सावरकर (गणेश कॉलोनी), दीपक लक्ष्मण प्रांजले (रवि नगर), भारत मगनलाल शाह (मांगिलाल प्लॉट), रोहित श्याम कपुर (साईनगर), महादेव दौलत भगत (साईनगर), बालकृष्ण नारायण महाजन (चुनाभट्टी), हेमा विजय मानेकर (नवाथे चौक), आकाश ब्रिजलाल उईके (शिरजगांव), सुनील देवराव मेटकर (देशपांडे प्लॉट), चेतन मोतीलाल जयस्वाल (नंदा मार्केट), प्रियल भास्कर पवार (सबनीस प्लॉट), संतोष श्रीकृष्ण तपकिरे (वडाली), साची राजेंद्र मानवत (साईनगर), विशाल सूर्यकांत खारकर (भाजीबाजार), अथर्व जितेंद्र मानेकर (महावीर नगर) को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के दौरान राजापेठ पुलिस ने 2 लाख 75 हजार 400 रुपए का माल लौटाया. इसपर उन सभी ने धन्यवाद अदा करते हुए पुलिस विभाग का आभार माना.

Related Articles

Back to top button