अमरावतीमहाराष्ट्र

आवारा कुत्तो ने 20 लोगों को काटा

सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी

* माहुली जहांगीर की घटना
अमरावती/दि. 22 – एक आवारा कुत्ते ने छोटे बालक सहित 20 लोगों पर हमला कर उन्हें काट लिया. आवारा कुत्तो के आतंक के कारण माहुली जहांगीर परिसर में दहशत निर्माण हो गई है. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सभी घायलों पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. संतप्त नागरिकों द्वारा इस आवारा कुत्ते को मार दिया गया.
जानकारी के मुताबिक माहुली जहांगीर परिसर में दो दिनों से एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा रखा था. सोमवार को माहुली परिसर के छोटे बच्चों सहित महिला व पुरुष ऐसे कुल 20 लोगों पर इस आवारा कुत्ते ने हमला करते हुए सभी को विविध स्थानो पर काट लिया. इसमें किसनराव भोजने (65), नीलेश किसनराव अंभोरे, मो. उजैर मो. जबीर (12), जायदा बी तमीजोद्दीन (45), सुनील पडोले (50), साहेबराव इंगले, सुनील रामकृष्ण मनोहर, शिवानी अंकूश बनासुले, मो. अन्वर मो. जावेद, कृष्णा उमेश बिजवे, विष्णुराव मेश्राम आदि का समावेश है. सभी घायलों को माहुली जहांगीर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया. स्वास्थ सेविका सविता पवार, दिलीप पांडे ने तत्परता दिखाते हुए सभी पर उपचार किया. पश्चात उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

Related Articles

Back to top button