अमरावती

सिमेंट व लोहे के दामों में एक साल में 20 फीसदी वृद्धी

निर्माण कार्य हुआ मंहगा

अमरावती / दि.15– कोरोना काल में रुके हुए निर्माण कार्य अब जोरो शोरो से किए जा रहे है. किंतु वर्तमान स्थिति में निर्माण कार्य की सामग्रीयों के दामों मे वृद्धी के चलते निर्माण कार्य महंगा हुुआ है. छह महिनों में सिमेंट के दामों में 15 से 20 तथा लोहे के दामों में 30 से 35 फीसदी वृद्धी हुई है. रेत भी उपलब्ध नहीं हो रही है. इतना ही नहीं मजदूरी भी बढी है साथ ही कोरोना काल में अपने-अपने प्रांत लोैटने की वजह से मजदूरों की भी कमी है.
कोरोना काल में रुके हुए निर्माण कार्य शुुरु कर दिए गए है. जिसमें सामग्रीयों के दामों के साथ ईधन के दामों में भी वृद्धी हुई है. कोरोना काल में यातायात सेवा बंद कर दी गई थी. जिसमें आनेवाले माल की आवक भी ठप हुई थी. जिसका भी असर दिखाई दे रहा है. कोरोना काल में अधिकांश निर्माण कार्य से जुडे मजदूर अपने-अपने प्रदेश वापस लौट गए थे. जिसको लेकर अब मजदूरों की भी कमी हो रही है. कोरोना काल के पश्चात अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है. निर्माण कार्य से संबंधित सिमेंट, लोहा कच्चे माल के दामों की वृद्धी को लेकर केंद्र शासन नियंत्रण लाए ऐसी मांग निर्माण कार्य व्यवसायियों व्दारा की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button