अमरावती

राज्य के सभी पात्र स्कूलों को 20 प्रतिशत अनुदान मंजूर

मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

अमरावती/दि.19 – राज्य में स्कूलों को अनुदान मंजुर किया गया है. 15 फरवरी 2021 को सरकार द्वारा घोषित सभी स्कुलों को अनुदान मंजुर किया गया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया और इस संबंध में जीआर भी जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, कृषि मंत्री दादा भुसे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाना पटोले, शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड व वरिष्ठ नेता की मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

जीआर हुआ जारी

इस संदर्भ में सरकार ने जीआर भी जारी किया है. इस निर्णय के अनुसार 15 फरवरी, 2021 को सभी पात्र स्कुलों को अनुदान मंजुर किया गया है. 20 प्रतिशत अनुदानवाली स्कूलों को अतिरिक्त 20 प्रश (कुल 40 प्रश) अनुदान मिलेगा. जबकि गैर अनुदानित पात्र स्कूलों को 20 प्रश अनुदान मंजुर किया गया है. त्रृटियां रहनेवाली शालाओं के लिए भी अनुदान का प्रावधान किया गया है. बशर्ते उन्हें 31 मार्च से पहले त्रृटियां दूर करनी होगी. शालाओं के अनुदान के लिए विधायक विक्रम काले, सुधीर तांबे, नागपुर विभाग स्नातक विधायक अभिजीत वंजारी, शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर, कांग्रेस शिक्षक सेल के प्रकाश सोनोने, शिवसेना नेता किरण पांडव, जिप सदस्य समीर उमप आदि ने प्रयास किए. शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने इसे शिक्षक समन्वय संघ के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, राज्यभर के शिक्षक संगठन, हजारों गैर अनुदानित शिक्षकों की जीत बताया हैं. सरकार स्तर पर किए अनेक प्रयासों व आंदोलन के चलते सरकार ने यह निर्णय लेने की बात उन्होंने कही है.

Related Articles

Back to top button