अमरावती

जिले के 20 फीसदी गांव 100 प्रतिशत वैक्सिनेट

टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार से जारी

अमरावती/दि.15 – जिले में विगत माह प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान बडे जोर-शोर से चलाया गया. जिससे जिले के 75 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक देने में प्रशासन सफल रहा है. जबकि 20 प्रतिशत गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. जिले के कुल 1637 गांवों में से 310 गांवों के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की पहली खुराक देने की जानकारी टीकाकरण अधिकारी डॉ.विनोद करंजेकर ने दी है.
बता दें कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए एक नया संक्रमण ओमीक्रॉन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 30 नवंबर तक जिले ने शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य की प्राप्ति में प्रशासन व्दारा युध्दस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. एक माह में प्रशासन ने 25 फीसदी टीकाकरण को बढाकर 75 फीसदी से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया है. जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की कुल संख्या 22 लाख है. इस वर्ष 16 जनवरी से टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु किया गया था. जिसमें 10 दिसंबर तक जिले के 17 लाख 80 हजार नागरिकों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी गई है. तो दूसरी खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 8 लाख 32 हजार है. जिले में कुल 1637 गांवों में से 20 फीसदी यानी 310 गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण किया गया है. इसमें भातकुली तहसील के सर्वाधिक 58 गांव शामिल हैं. जबकि वरुड तहसील में सबसे कम 5 गांवों की संख्या होने की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.विनोद करंजेकर ने दी है.

जिले में 75 फीसदी वैक्सीनेशन

जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान महिनाभर चलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग 75 प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने में सफल रहा है. एक महिने के टीकाकरण में 50 प्रतिशत की वृध्दि आयी है. साथ ही जिले के 310 गांवों में प्रथम डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. चूंकि दूसरा डोज लेने के बीच का अंतराल 84 दिन है, दूसरा डोज लेने वालों की संख्या कम है.
– डॉ.दिलीप रणमले,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी

तहसीलनिहाय शतप्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों की संख्या

तहसील             गांव
अमरावती            11
अंजनगांव सुर्जी     14
अचलपुर              09
चांदूर बाजार         24
चांदूर रेलवे           30
चिखलदरा            16
भातकुली              58
धारणी                 08
दर्यापुर                32
वरुड                   05
मोर्शी                  08
धामणगांव रेलवे    37
नांदगांव खंडेश्वर    32
तिवसा                26
कुल                  310

Related Articles

Back to top button