20 विषबाधितों को मिला डिस्चार्ज, 12 का इलाज जारी
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया येलकी पूर्णा का दौरा
अचलपुर/दि.19 – यहां से पास ही स्थित येलकी पूर्णा गांव में बारात पंगत हेतु तैयार किए गए भोजन का सेवन करने की वजह से 32 लोगों को विषबाधा हुई थी. जिन्हें इलाज के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से 20 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होने के चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया. वहीं 12 लोगों पर अब भी इलाज जारी है. इसी बीच प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले ने गुरुवार की सुबह अचलपुर के उपजिला अस्पताल तथा येलकी पूर्णा गांव को भेंट देते हुए मरीजों एवं स्थिति का जायजा लिया. साथ ही गांव में तैनात डॉक्टरों की टीम को आवश्यक निर्देश देते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने के संदर्भ में निर्देश जारी किए.
बता दें कि, विगत 15 मई के येलकी पूर्णा निवासी दीपक पवार के बेटे राजकुमार पवार का दर्यापुर में विवाह हुआ. पश्चात 16 मई को बारात पंगत के लिए दिन में बनाया गया भोजन रात में परोसा गया. परंतु भीषण गर्मी व उमस की वजह से यह भोजन खराब हो चुका था और खाने योग्य नहीं था. ऐसे में इस भोजन का सेवन करने के बाद 16 मई की रात कई लोगों की तबीयत बिगडने लगी. पश्चात 17 मई की सुबह तक करीब 32 लोगों को इलाज के लिए अचलपुर के उपजिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. बता दें कि, 850 की जनसंख्या वाले येलकी पूर्णा गांव में 250 घर है और लगभग प्रत्येक घर के सदस्य उस विवाह समारोह तथा बारात पंगत में शामिल हुए थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के सभी घरों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है.