अमरावतीमुख्य समाचार

बाल-बाल बचे 20 एसटी यात्री

चांदूर रेलवे में पुल से नीचे गिर जाती एसटी बसc

चांदूर रेलवे/दि.25- महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस आज सुबह 8 बजे के दौरान मच्छी तालाब के पास सडक से नीचे उतर गई थी. बाल-बाल बच गई. जिससे बस में सवार 20 यात्रियों की जान भी बच गई. किसी भी मुसाफिर को कोई चोट नहीं आई. जानकारी के अनुसार वर्धा-अकोला बस पुलगांव डिपो की हैं. इस बारे में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया. उसी प्रकार बस को आगे प्रवास के लिए रवाना कर दिया गया.

Back to top button