अमरावती

दस माह में मिले 20 हजार कोरोना संक्रमित

रोजाना औसतन 66 नये संक्रमित पाये जा रहे

अमरावती/दि.5 – जिले में सबसे पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने को दस माह पूर्ण हो चुके है. इस कालावधि के दौरान जिले में 19 हजार 937 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. साथ ही रोजाना 66 नये संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में अब यह आंकडा 20 हजार के मुहाने पर जा पहुंचा है.
बता दें कि, अमरावती शहर के हाथीपूरा में 4 अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित पाया गया था. इस मरीज की होम डेथ हो चुकी थी. यह मरीज कोरोना संदेहित रहने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इस मरीज सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों के थ्रोट स्वैब सैम्पलोें को जांच हेतु नागपुर भिजवाया था. जिसमें से मृतक सहित अन्य चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. यहां से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हुआ, और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 तक पहुंचने में 40 दिन का समय लगा था. लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढने लगी और अगले 13 दिनों में 29 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पर जा पहुंची. पश्चात 19 जून को कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 पर जा पहुंची और यह आंकडा 11 जुलाई को 800 हो गया. मात्र 22 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना हो गयी. इसके बाद केवल 13 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1600 पर जा पहुंची और अगले 18 दिनों के दौरान 18 अगस्त को 3 हजार एवं 4 सितंबर को 6 हजार संक्रमित पाये जा चुके थे. वहीं अगले 24 दिनों में यानी 25 सितंबर को कोरोना संक्रमितों का आंकडा 22 हजार के स्तर को पार कर गया. पश्चात 15 अक्तूबर को 3 हजार, 1 नवंबर को 15 हजार 357, 15 नवंबर को 16 हजार 917, 1 दिसंबर को 17 हजार 922 तथा 4 जनवरी को 19 हजार 937 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके थे. वहीं इस दौरान रोजाना औसतन 66 नये संक्रमित पाये जा रहे है. ऐसे में अब इस संख्या को 20 हजार पार करने में महज एक दिन का समय लग सकता है.

रोजाना एक हजार टेस्ट

जिले में इस समय 553 ग्राम पंचायतों के चुनाव की धामधूम शुरू है. निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हर एक अधिकारी व कर्मचारी सहित सभी प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों व एजेंट की कोरोना टेस्ट करना बेहद अनिवार्य है. इस हेतु प्रत्येक तहसील में सैम्पल संकलित किये जा रहे है. जिसके चलते इस समय जिले में रोजाना एक से डेढ हजार थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब द्वारा की जा रही है.

अब तक 96.33 फीसद हुए कोविड मुक्त

जिले में सोमवार को 45 संक्रमित मरीजोें को डिस्चार्ज दिया गया. इसके साथ ही कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या 19 हजार 205 हो गयी है. यह कुल संक्रमितों की तुलना में 96.33 फीसदी अनुपात है. इसे जिले के लिहाज से राहतपूर्ण बात कही जा सकती है.

Related Articles

Back to top button