अमरावतीमहाराष्ट्र

शिविरो के कारण जिले में 20 हजार नए मतदाता

60 प्रतिशत नई महिला मतदाता

* अमरावती के इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड पंजीयन
अमरावती/दि.05– जिले के अंतिम मतदाता सूची में इस वर्ष पहली बार नए मतदाताओं का रिकॉर्ड पंजीयन हुआ. पिछले 5 वर्षों के नए मतदाताओं का पंजीयन 10 से 12 हजार तक रहता था. इस वर्ष मतदाता सूची के प्रकाशन को हुई 20 दिन की देरी, इस दौरान बीएलओ द्वारा दी गई घर-घर भेंट, मतदाता पंजीयन कार्यालय की तरफ से लिए गए शिविरो के कारण यह संख्या 20 हजार तक पहुंची है.
18 वर्ष आयु पूर्ण किए यह सभी नए मतदाता पुराने मतदाताओं के साथ इस वर्ष पहली बार मतदान का हक अदा करनेवाले है. नए मतदाताओं ने करीबन 60 प्रतिशत युवतियां है. इन सभी के आवेदनों की जांच भी की गई. इसमें से अनेको को प्लास्टिक कोटेड स्मार्ट कार्ड भी दिए गए. हर वर्ष 5 जनवरी को घोषित की जानेवाली मतदाता सूची इस वर्ष पहली बार 23 जनवरी तक आगे की गई. इस कारण यंत्रणा का काम करने के लिए 20 दिनों का अतिरिक्त समय मिला.

इस दौरान जिले के 67 वरिष्ठ महाविद्यालयो में विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए शिविर लिए गए. इस शिविर को भारी प्रतिसाद मिला. बीएलओ द्वारा घर-घर दी दी गई भेट में भी कुछ नए मतदाताओं का पंजीयन किया गया. इस कारण नए मतदाताओं के पंजीयन में बढोतरी हुई. जिले में वर्तमान में 23 लाख 99 हजार 917 मतदाता है. अमरावती, बडनेरा, अचलपुर, दर्यापुर, मेलघाट, मोर्शी, तिवसा और चांदुर रेलवे विधानसभा क्षेत्र के यह मतदाता रहनेवाले है. इन आठों निर्वाचन क्षेत्र में नए मतदाताओं के पंजीयन के लिए शिविर लिए गए. चुनाव यंत्रणा के मुताबिक प्रारुप मतदाता सूची में 5452 नए मतदाता थे. लेकिन समयावधि बढाने से अंतिम दिन तक यह संख्या 18718 तक पहुंच गई. पश्चात ऑनलाईन पंजीयन करनेवाले आवेदनो की जांच के बाद यह संख्या 20 हजार तक पहुंची है. हर वर्ष सितंबर से जनवरी की अवधि में मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण किया जाता है. इस अवधि में मृत व स्थलांतरित मतदाताओं के नाम हटाना और नए मतदाताओं के नाम शामिल करने का काम किया जाता है. इसके मुताबिक इस वर्ष की सूची करीबन 24 लाख तक पहुंच गई है.

* युवा मतदाताओं की संख्या 18 प्रतिशत
नए मतदाताओं के पंजीयन के कारण 18 से 29 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 4 लाख 33 हजार 350 पर पहुंच गई है. यह संख्या कुल 23 लाख 99 हजार 283 मतदाताओं में 18 प्रतिशत है.

* इस वर्ष की सूची में कोई गलती नहीं
मतदाता सूची में नए नाम शामिल कर मृत व स्थलांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया हर वर्ष चलाई जाती है. इस वर्ष बढाई गई समयावधि में यह काम काफी अच्छी तरह किया जा सका. यंत्रणा ने इस अवधि में अथक परिश्रम किया रहने से हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष की सूची में कोई गलती नहीं हुई है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा.
– शिवाजी शिंदे, उपजिला चुनाव अधिकारी, अमरावती.

* ऐसी है हर वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या
वर्ष     नए मतदाता
2024    20,000
2023    11,033
2022    12,356
2021    11,873
2020    10,978
2019    12,538

Related Articles

Back to top button