दर्यापुर-/ दि.14 दर्यापुर तहसील के आराला गांव निवासी किसान यादनव पाटील सांगोले ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एटीएम से मिले 20 हजार रुपए बैंक को लौटा दिये. यादनव ने रुपए लौटाकर आज भी ईमानदारी जिवित होने का सबुत प्रस्तुत किया.
किसान यादनव आदर्श स्कूल के सामने स्थित एसडीएफसी बैंक से एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए थे. वहां रुपए निकालने की प्रक्रिया पूरी करने से पहले ही एटीएम ने उन्हें 500-500 के 20 हजार रुपए दिये. वह नोट देखकर वे चकित हो गए. प्रक्रिया पूरी करने से पहले उन्हें रुपए मिलने से आश्चर्य हुआ. उनके पीछे वहां धामोडी स्थित लक्ष्मीनारायण पाटील नलकांडे विद्यालय के शिक्षक मुकेश पाटील नलकांडे उपस्थित थे. यादनव पाटील सांगोले ने उन्हें प्राप्त 20 हजार रुपए दिखाए. इसके बाद मुकेश नलकांडे ने गजानन देशमुख को फोन पर बात बताई. तथा उन्हें पूछा की यह रकम पुलिस थाने में जाकर दे क्या? देशमुख ने पुलिस थाने में देने की बजाय एसडीएफसी बैंक मैनेजर को वापस लौटाए. फिर उन्होेेंने बैंक के कर्मचारी गोलू बनसोड को जानकारी दी. वह तत्काल मौके पर पहुंचा. फिर सभी को बैंक मैनेजर से मिलने की सलाह दी. इसके बाद वे बैंक पहुंचे. वहां शाखा प्रबंधक विशाल हिरुलकर को 20 हजार रुपए सौंपे व सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. बैंक मैनेजर ने संबंधितों का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिख लिया. इस घटना से उनकी ईमानदार आज भी जिंदा होने की बात साबित हुई. मैनेजर ने उनका अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी.