अमरावती/दि.12- स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थानांतर्गत राम-लक्ष्मण संकुल के पास खडे एक ट्रक में से 20 टन सरकारी चावल लदा पाया गया. जिसके बारे में ट्रक चालक द्वारा कोई समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में पुलिस ने साढे छह लाख रूपये मूल्यवाले इस 20 टन सरकारी चावल को जप्त करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ चोरी व जालसाजी का मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राम-लक्ष्मण संकुल के सामने खडे ट्रक सीजी-12/एस-0693 की तलाशी ली. जिसमें 20 टन सरकारी चावल लदा हुआ था और ट्रक ड्राईवर ने चावल की इस खेप को अचलपुर ले जाने की बात कही. साथ ही बताया कि, उसने यह चावल राम-लक्ष्मण संकुल की दुकान क्रमांक 30 से भरा है. जिसके बाद पुलिस ने जब उस दुकान में जाकर देखा, तो वहां पर भी कुछ लोग सरकारी चावल के साथ दिखाई दिये. जबकि उनके पास इस चावल से संबंधित कोई सरकारी दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने भादंवि की धारा 420, 379 व 34 तथा जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत अब्दुल रहमत मो. शब्बीर (58), मो. सलमान अब्दुल रहमान (22, दोनों कामठी निवासी) तथा अजय चुन्नीलाल साहू (60) व सागर अजय साहू (30, दोनों मसानगंज निवासी) के खिलाफ चोरी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.