अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा से गुजरनेवाली 20 ट्रेन 10 से 17 तक रहेगी रद्द

8 ट्रेनो के मार्ग बदले

* कलमना रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम
अमरावती/दि. 3 – दक्षिण मध्य रेलवे के नागपुर विभाग के कलमना रेलवे स्टेशन तक राजनांदगांव से कलमना स्टेशन के दौरान तीसरे रेल मार्ग को कनेक्टिवीटी प्रदान करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण अमरावती और बडनेरा के नागरिकों की दृष्टि से महत्व की रही विदर्भ व महाराष्ट्र एक्सप्रेस 12 से 19 अगस्त तक वर्धा तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. पुणे व मुंबई की तरफ से बडनेरा रेलवे स्टेशन से हावडा की तरफ जानेवाली 20 ट्रेन रद्द की गई है. इसी तरह हावडा से आनेवाली 8 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.
इन नॉन इंटरलॉकिंग से हावडा की तरफ जानेवाले अमरावती और बडनेरा के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा. हावडा की तरफ से आनेवाली अधिकांश सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द किए जाने से मुंबई और पुणे की तरफ जाने के लिए भी पर्याय मर्यादित हो गया है. साथ ही शॉर्ट टर्मिनेटेड विदर्भ व महाराष्ट्र एक्सप्रेस वर्धा रेलवे स्टेशन से सीएसएमटी मुंबई व छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर की तरफ रवाना होगी और वर्धा में ही आकर रुकेगी. ट्रेन नं. 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 व 11 अगस्त, ट्रेन नं. 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस 13 व 14 अगस्त को रद्द की गई है. ट्रेन नं. 12860 हावडा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 5, 7, 11 और 12 अगस्त को तथा ट्रेन नं. 12859 मुंबई-हावडा गीतांजली एक्सप्रेस 7, 9, 13 और 14 अगस्त को नहीं चलेगी.
ट्रेन नं. 18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 से 17 अगस्त तक रद्द, ट्रेन नं. 18029 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस 13 से 19 अगस्त तक, ट्रेन नं. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 5 व 9 अगस्त, ट्रेन नं. 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 7 व 11 अगस्त को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन नं. 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 8 व 15 अगस्त को, ट्रेन नं. 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 10 और 17 अगस्त को, ट्रेन नं. 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 16 अगस्त को रद्द की गई है. ट्रेन नं. 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 18 अगस्त को, ट्रेन नं. 12222 हावडा-पुणे दुरांतो एक्सप्रेस 15 अगस्त को, ट्रेन नं. 12221 पुणे-हावडा दुरांतो एक्सप्रेस 17 अगस्त को, ट्रेन नं. 20857 पुरी-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 9 और 16 अगस्त को, ट्रेन नं. 20858 साईनगर शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस 11 व 18 अगस्त को, ट्रेन नं. 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 16 अगस्त को, ट्रेन नं. 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 अगस्त को, ट्रेन नं. 22939 ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 व 18 अगस्त को, ट्रेन नं. 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस 12 व 19 अगस्त को, ट्रेन नं. 20822 संतरागाच्छी-पुणे एक्सप्रेस 17 अगस्त को, ट्रेन नं. 20821 पुणे-संतरागाच्छी एक्सप्रेस 19 अगस्त को रद्द की गई है.
ट्रेन नं. 22894 हावडा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 8 और 15 अगस्त को, ट्रेन नं. 22893 साईनगर शिर्डी-हावडा एक्सप्रेस 10 और 17 अगस्त को, ट्रेन नं. 22905 ओखा-शालिमार एक्सप्रेस 18 अगस्त को, ट्रेन नं. 22906 शालिमार-ओखा एक्सप्रेस 20 अगस्त को, ट्रेन नं. 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 14 अगस्त को, ट्रेन नं. 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 17 अगस्त को, ट्रेन नं. 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस 11 अगस्त को, ट्रेन नं. 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को, ट्रेन नं. 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 5 व 8 अगस्त को और ट्रेन नं. 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 6, 8 और 13 अगस्त को रद्द की गई है.

* विदर्भ और महाराष्ट्र एक्सप्रेस 12 से 19 अगस्त तक शॉर्ट टर्मिनेट
– ट्रेन नं. 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस 13 से 18 अगस्त तक वर्धा स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. यह ट्रेन वर्धा से गोंदिया तक रद्द रहेगी.
– ट्रेन नं. 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस 14 से 19 अगस्त तक गोंदिया की बजाए वर्धा से अपने निर्धारित समय पर छुटेगी. ट्रेन गोंदिया-वर्धा के दौरान रद्द रहेगी.
– ट्रेन नं. 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 12 से 17 अगस्त तक वर्धा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. यह ट्रेन वर्धा से गोंदिया रद्द रहेगी.
– ट्रेन नं. 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 14 से 19 अगस्त तक गोंदिया की बजाए वर्धा से अपने निर्धारित समय पर छुटेगी. यह ट्रेन गोंदिया-वर्धा तक रद्द रहेगी.

Back to top button