अमरावतीमहाराष्ट्र

उपजिला अस्पताल में गर्भाशय के 20 ऑपरेशन सफल

सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदले व डॉ. संदीप हेडावु के मार्गदर्शन में

मोर्शी/ दि.20– स्थानीय उपजिला अस्पताल में सिविल सर्जन दिलीप सौंदले व डॉ. संदीप हेडावु के मार्गदर्शन में गर्भाशय के 20 ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गये. महाराष्ट्र सरकार के 100 दिनों के स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम अंतर्गत महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना, आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना के साथ आकोला स्त्रीरोग व प्रसूति शास्त्र संगठन तथा लीलाशंकर फाउंडेशन वाई (खुर्द) अंतर्गत उपजिला अस्पताल में एक ही दिन में 20 महिलाओं के गर्भाशय का ऑपरेशन बिना टाके सफलतापूर्वक किया गया.
इस अवसर पर उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, स्त्री व प्रसूति शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर सिरसाम, डॉ. अंकुश अजमेरा, डॉ. प्रवीण देशमुख, सचिन पाटिल, डॉ् शुभम तट्टे, डॉ. खुशाली राठोड, डॉ. सविता तुतेकर, डॉ. सोनल अग्रवाल, एनेस्थीशिया विशेषज्ञ डॉ. जगदीश कालभोर, डॉ. अश्विनी वंजारी, डॉ. मृणाल पडोले, डॉ. राहुल सहावे उपस्थित थे.
स्थानीय उपजिला अस्पताल में शिविर का आयोजन जिला सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदले व डॉ. संदीप हेडाउ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. शिविर को सफल बनाने वरूड व मोर्शी के वैद्यकीय समन्वयक डॉ. घनश्याम मानकर, वर्षा दारोकर, मीनाक्षी वाघारे, रेश्मा बहुरूपी, मीनाक्षी मेश्राम, सुजीत वानखडे, संदीप पवार, अंकित नेवारे, स्वाति पाटिल, आंचल तायवाडे, प्रवीण कापडे, ज्ञानेश्वर टाकले, भाग्यश्री नागले, सोनाली डिकोंडवार, प्रतीक्षा पांचाले, शोभा इंगले, राहुल बोरकुटे, आकाश, नौशाद शहा, गणेश लोणारे, निकिता खडसे, शेला राउत तथा आयुष्यमान भारत जनआरोग्य योजना के वसीम शेख, सुजाता पांडे व सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button