तंत्रमंत्र के नाम पर 20 वर्षीय विवाहिता से दुराचार
तथाकथित तांत्रिक का कारनामा, वारदात के बाद हुआ फरार
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/jadu.jpg?x10455)
* विवाहिता को बच्चा नहीं होने पर जादू-टोने से कर रहा था इलाज
* इलाज के नाम पर महिला को घर में अकेली पाकर किया दुष्कर्म
* किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी
* गाडगे नगर पुलिस कर रही मामले की जांच, तांत्रिक की तलाश जारी
अमरावती /दि. 10- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 20 वर्षीय विवाहिता की तबियत खराब रहने और उसे संतान नहीं होने के चलते उस महिला का जादू-टोना करते हुए इलाज करनेवाले दिगंबर रतन चव्हाण महाराज नामक एक तथाकथित तांत्रिक ने उक्त विवाहिता को घर में अकेली पाकर उसके साथ अश्लील हरकते करने के साथ ही उससे दुष्कर्म किया और यह बात किसी को भी बताने पर उसे जादू-टोना करते हुए जान से मार देने की धमकी दी थी. पीडिता की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने तथाकथित मांत्रिक दिगंबर चव्हाण के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र परिसर निवासी पीडिता का विवाह अप्रैल 2024 में हुआ था और वह गर्भाधान नहीं कर पा रही थी. क्योंकि, तीन बार उसका गर्भपात हो गया था. जिसे लेकर पीडिता ने काफी इलाज भी कराया, लेकिन पीडिता के पेट में हमेशा ही सुजन रहने के साथ ही दर्द भी रहा करता था. इसी दौरान रिश्तेदारी में रहनेवाले रतन चव्हाण ने 5 फरवरी को पीडिता के घर आकर उसका हाथ देखा तथा उसके शरीर से नीबू उतारते हुए कहा कि, उसके पीछे बाहर के तीन लोग लगे है. यह करने के साथ ही उस तथाकथित मांत्रिक ने पीडिता के कपडों के भीतर शरीर पर नीबू को घिसा तथा उसके कमर, गले व दोनों पांव में पंचरंगी धागा बांधा. साथ ही गले में बांधने के लिए ताबिज भी दिया. इसके बाद 7 फरवरी की रात पीडिता के पेट में अचानक पेट दर्द होना शुरु हुआ. तो पीडिता के ससुर ने इसकी जानकारी दिगंबर चव्हाण को दी. तब दिगंबर चव्हाण ने उसे अगले दिन अपने पास लेकर आने के लिए कहा. जिसके चलते 8 फरवरी को 11 बजे पीडिता अपने ससुर के साथ दिगंबर चव्हाण के कमलपुष्प कॉलोनी स्थित घर पहुंची. जहां पर दिगंबर चव्हाण उक्त महिला को एक कमरे में लेकर गया तथा उसे सोने के लिए कहते हुए उसे सिर, आंख व शरीर पर नीबू को घिसा. साथ ही अब तेरा पेट नहीं दुखेगा और बच्चा नहीं गिरेगा कहते हुए पीडिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जिसके बाद यह बात किसी को भी बताने पर जादू-टोना करते हुए देख लेने की धमकी दी.
इस घटना के चलते बुरी तरह सकपकाई महिला ने पूरा वाकया अपने ससुर को बताया और गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(1), 351 (2) तथा जादू-टोना प्रतिबंधक कानून की धारा 2 व 3 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.