अमरावती
विघ्नहर्ता गणेशोत्सव मंडल की 20 वर्षो की परंपरा कायम
अमरावती/दि.21– शहर के गाडगेनगर स्थित विघ्नहर्ता गणेशोत्सव मंडल व्दारा पिछले 20 वर्षो की परंपरा कायम रखी गई है. इस वर्ष मंडल की तरफ से भोलेनाथ गणपति की स्थापना की गई है. साथ ही झांकी के रुप में घने जंगल में वन्यप्राणियों का विचरण प्रस्तुत किया गया है.
मंडल के अध्यक्ष निखिल चर्जन ने कहा कि विघ्नहर्ता गणेशोत्सव मंडल पिछले 20 साल से गणेश स्थापना बडी आस्था के साथ करता आ रहा है. यह उनका 21वां वर्ष है. इस वर्ष भी मंडल के पदाधिकारियों व्दारा भोलेनाथ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है और घने जंगल में पशु पक्षियों समेत वन्य प्राणियों का विचरण झांकी में दर्शाया गया है. गणेशोत्सव के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस उत्सव के कारण परिसर का वातावरण भक्तिमय हो जाता है.