अमरावती/दि.18– शासकीय ज्ञान विज्ञान संस्था को अमृत महोत्सव वर्ष उपलक्ष्य संस्था के विकास हेतु 50 करोड की निधि उपलब्ध करवाने का अनुरोध विधायक सुलभा खोडके ने शासन से किया था. इसी का फालोअप लेकर अब 200 प्रवेश क्षमता का नया होस्टल बनाने के लिए सरकार राजी हो गई है. लडकियों के होस्टल हेतु 15 करोड 58 लाख की राशि मंजूर की गई है. अब तक खोडके के प्रयासों से संस्था को 35 करोड का फंड मंजूर हुआ है. विधायक खोडके वीएमवी परिसर में क्रिकेट का मैदान, वॉकींग ट्रैक, फुटबाल मैदान आदि के लिए वे प्रयासरत हैं. वीएमवी को चरण दर चरण निधि उपलब्ध करवाई जा रही है. विधायक खोडके का कहना है कि विदर्भ के कोने- कोने से छात्र-छात्राएं यहां पढने आते हैं. अत: उनके लिए नये कोर्सेस और शिक्षा के साधन उपलब्ध करवाने प्रयासरत हैं. लगातार फालोअप ले रही हैं.
* खेल कॉम्पलेक्स के लिए 5 करोड
विधायक खोडके ने विभागीय खेल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए शासन से 29 करोड मंजूर करवाए हैं. अभी 5 करोड रूपए आवंटित कर दिए गये हैं. इसलिए खोडके ने वित्त मंत्री अजीत पवार और खेल मंत्री संजय बनसोडे के प्रति आभार व्यक्त किया है. अमरावती नगरी के खेल क्षेत्र में आगे लाने के लिए यहां भरपूर सुविधाएं देने पर सुलभा खोडके का बल है.उन्होंने बताया कि विगत 26 सितंबर 2023 को ही विभागीय आयुक्त कार्यालय में बनाए गये 29 करोड के खेल विकास प्रारूप को खेल मंत्रालय ने स्वीकार किया है. जिससे यहां विभागीय खेल संकुल में वर्तमान इंडोर हॉल का नवीनीकरण, 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, ग्रास फुटबाल मैदान, 3 लाख लीटर की पानी की टंकी और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.