अमरावती

परतवाडा में जल्द ही तैयार होगा 200 बेड का अस्पताल

सांसद नवनीत राणा के प्रयास, 80 करोड की निधि मंजूर

* मेलघाट और स्थानीय लोगों को इलाज के लिए नहीं जाना पडेगा बाहर
अमरावती/ दि.18 – सांसद नवनीत राणा के विशेष प्रयास से अचलपुर-परतवाडा में 80 करोड रुपए की लागत से 200 बेड का नया अस्पताल तैयार करने को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है. प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम (पीएनएजेवीके) के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यांक विभाग ने अस्पताल को मंजूरी दे दी है.
इस समय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि , अब मेलघाट, अचलपुर, परतवाडावासियों को इलाज के लिए अमरावती या अन्य कही जाने की जरुरत नहीं पडेगी. स्थानीय स्तर पर अच्छे दर्जे की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध करायी जाएगी. अस्पताल निर्माण कराने में केंद्र सरकार का 60 फीसदी और राज्य सरकार का 40 फीसदी हिस्सा रहेगा. अस्पताल में जरुरी 80 करोड रुपए की निधि स्वास्थ्य विभाग को प्रधान की गई है. 200 बेड के अस्पताल में सभी तरह की बीमारी का इलाज, ऑपरेशन, एक्स-रे जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा कि, मेरे प्रस्ताव पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने इस अस्पताल को मान्यता दी है और राज्य सरकार ने भी अपना हिस्सा तत्काल उपलब्ध करवाया है. सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति इराणी, केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडविया, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व स्वास्थ्य मंत्री सावंत के प्रति आभार व्यक्त किया. सांसद नवनीत राणा के इस विशेष प्रयास के लिए यहां के नागरिकों ने उनका भी आभार माना है.

Related Articles

Back to top button