अमरावती

129 साइकिल पटूओं द्वारा 200 किलोमीटर की राइड

शहर पुलिस दल व ओडेक्स इंडिया रॉन्डीनिअर्स क्लब का आयोजन

अमरावती/दि.1-स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त शहर पुलिस दल व ओडेक्स इंडिया रॉन्डीनिअर्स क्लब द्वारा 27 फरवरी को 200 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक एकता साइकिल राइड का आयोजन अमरावती से किया गया था. इस राईड के लिए अंतर्राष्ट्रीय साइकल पटू डॉ. अमित समर्थ उपस्थित थे. उनके साथ करीबन 129 साइकिल पटूओं ने इस राईड में सहभाग लिया था. साढ़े तेरह घंटे बाद शहर पुलिस दल मुख्यालय के मैदान में इस राईड का पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की उपस्थिति में समापन हुआ.
200 किलोमीटर साइकिल राइड की रविवार की अलसुबह 5 बजे शहर पुलिस मुख्यालय के कवायत मैदान से शुरुआत की गई. इस समय पुलिस उपायुक्त एम.एम. मकानदार ने हरी झंडी दिखाई.इस राईड में 18 से 64 आयु के 114 पुरुष व 15 महिलाएं सहभागी हुई थी. पुलिस मुख्यालय, वेलकम टी पॉईंट, नांदगांव पेठ, वरुड से मध्य प्रदेश की सीमा पर पुसला गांव तक बाद में उसी मार्ग से वापस आकर शहर के राजकमल चौक, बस स्थानक मार्ग से पुलिस मुख्यालय में भी साइकिल राइड का समापन शाम 6.30 बजे यानि साढ़े तेरह घंटे बाद किया गया.
कार्यक्रम का समापन रविवार की शाम 7 बजे पुलिस मुख्यालय के कवायत मैदान पर हुआ. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हाथों सभी साइकिल पटू व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की हेल्पलाईन के सदस्यों का सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इस समय डॉ. अमित समर्थ, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की संचालिका माधुरी चेंडके, पुलिस उपायुक्त एम.एम. मकानदार व विक्रम साली, थानेदार उपस्थित थे. संचालन ज्योती खांडपासोले ने किया.

डॉ. समर्थ ने 9 तो डीसीपी साली ने 10 घंटे 21 मिनट में पूरी की राइड
अंतर्राष्ट्रीय साइकिल पटू डॉ. अमित समर्थ ने 9 घंटे में राईड पूर्ण की वहीं पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने भी राईड में सहभाग लिया था. उन्होंने 10 घंटे 21 मिनट में राईड पूर्ण की. वहीं देवानंद भोजे व उनके पुत्र दोनों पिता पुत्र भी इस राईड में सहभागी हुए थे. उन्होंने भी राईड पूर्ण की है. इस राईड में सहभागी अनेक साइकिल पटूओं ने समय से पूर्व ही राईड पूर्ण की.

Related Articles

Back to top button