अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती साइक्लिगं एसो. द्वारा 200 किमी बीआरएम राइड सफल

अमरावती/दि.27– सत्र 2023-24 में अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन द्वारा बीआरएम 200 किमी साइकिल राइड का आयोजन गत रविवार सफलतापूर्वक किया गया. इसमें अमरावती जिले से कुल 11 राइडर्स ने हिस्सा लिया. 200 किमी की यह यात्रा 13 घंटे 30 मिनट में पूरी होनी थी. रविवार 23 जून को सुबह 6 बजे अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन के सदस्य संजय पवार सर, संतोष काकड़े सर और उपाध्यक्ष संजय मेंडसे, सचिव अतुल कलमकर अधिकारी प्रवीण जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर राइड को रवाना किया. इस अवसर पर संस्था के सदस्य सचिन पारेख, श्रीराम देशपांडे, अमिता देशपांडे, रितेश जैन ऋतुराज एवं संस्था के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. सवारी जिला स्टेडियम, मोर्शी रोड अमरावती से शुरू हुई और लोनी-मूर्तिजापुर होते हुए अकोला और उसी मार्ग से वापस जिला स्टेडियम अमरावती में समाप्त हुई. इस राइड के लिए अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन की सदस्य अमिता देशपांडे ने विकास केमदेव के साथ चीफ राइड रिस्पॉन्सिबल के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन के अन्य सभी सदस्यों ने इस राइड की सफलता में बहुत योगदान दिया. इस बीआरएम 200 किमी की सवारी में सचिन चौधरी, राजेंद्र महाजन, गजानन हिंगे, मोहन कावरे, अमोल मुनेश्वर, देवानंद मेश्राम, रिया तिडके, सचिन काले, कुणाल तलवेकर, किशोर वागदारकर, पीयूष डेकाटे जैसे 11 सवारों ने भाग लिया. इन 11 में 1 महिला राइडर भी शामिल हुई. दिलचस्प बात यह है कि सभी 11 सवारों ने निर्धारित समय के भीतर यात्रा पूरी की. अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इन प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला स्टेडियम में संजय मेंडसे, अतुल कलमकर, ऋषिकेष इंगोले, सचिन पारेख, केशव निकम, रितेश जैन (तीताजी), शालिनी महाजन, पंकज सरकटे, महेश मेश्राम, राजू देशमुख, अमिता देशपांडे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button