27 फरवरी को 200 किमी. एकता साइकिल स्पर्धा
पुलिस व ओडेक्स इंडिया अंतर्राष्ट्रीय क्लब का उपक्रम
अमरावती/दि.23 – शहर में सर्वधर्म संभाव और शांती बनी रहे साथ ही पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वधर्म संभाव का संदेश दिए जाने के उद्देश्य को लेकर रविवार 27 फरवरी को पुलिस व ओडेक्स इंडिया अंतर्राष्ट्रीय क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 200 किमी. एकता साइकिल स्पर्धा का आयोजन किया गया है. रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक यह आयोजन किया गया है. सामाजिक एकता का संदेश देने वाली इस साइकिल स्पर्धा में शहर के सभी खिलाडी, महिलाएं, कार्यालयीन कर्मचारी व अधिकारियों से सहभाग लेने का आवाहन पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने किया है.
साइकिल स्पर्धा में साइकिल खिलाडी डॉ. अमीत समर्थ भी सहभाग लेंगे. डॉ. अमीत ने अमेरिका में आयोजित 5 हजार किमी. की साइकिल स्पर्धा 11 दिनों में पूर्ण की और भारत के पहले तथा एशिया खंड के पहले साइकिल स्पर्धक होने का सम्मान प्राप्त किया. इस स्पर्धा में सहभाग लेने के लिए स्पर्धकों को ओडेक्स इंडिया रॅन्डोनियर्स नामक साइड पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा. पंजीयन के लिए अमरावती पुलिस आयुक्तालय सायबर पुलिस थाना में व्यवस्था की गई है. साइकिल स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय संस्था के नियमों के तहत ली जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय संस्था व्दारा ली जाने वाली यह स्पर्धा शहर में पहली स्पर्धा है. जिसमें सहभाग लेने का आवाहन आयोजकों व्दारा किया गया है.