पेढी नदी के बाढ की वजह से फंसेे 200 लोगों ने मंदिर में बिताई रात
राजस्व विभाग की ओर से भोजन की व्यवस्था
वाठोडा शुक्लेश्वर/ दि.9 – देर रात के समय मुसलाधार बारिश के कारण भातकुली मार्ग के पेढी नदी के उपर से बाढ बह रही थी. बाढ का पानी पुल के उपर तक चढ चुका था. जिसके कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. ऐसे में 200 से अधिक नागरिक पुल के उसपार फंस गये. उन्हें समीपस्थ एक मंदिर में आश्रय दिया गया. वहां तहसीलदार निता लबडे के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की ओर से भोजन की व्यवस्था कराई. उन लोगों ने पूरी रात मंदिर में बिताई.
जिले में सभी ओर 4 जुलाई की देर रात मुसलाधार बारिश हो रही थी. जिसके कारण सभी नदी नाले उफान पर थे. पेढी नदी के किनारपट्टे में रहने वाले गांवों का संपर्क टूट गया था. अमरावती-भातकुली मार्ग पर पेढी नदी के पुल के उपर से नदी का पानी बह रहा था. पुल पर से भी आना-जाना संभव नहीं था. पुल बंद होने के कारण 200 से अधिक लोग फंस गए. इसके कारण राजस्व विभाग ने तहसीलदार निता लबडे के मार्गदर्शन में वहां के लोगों की सहायता के लिए आगे बढकर एक मंदिर में रहने की व्यवस्था कराई. साथ ही उनके लिए भोजन भी उपलब्ध कराया. नागरिकों ने पूरी रात मंदिर में ही बिताई.