अमरावती

माहेश्वरी भवन के कोविड जांच शिविर में 200 टेस्ट पूर्ण

मनपा व जिला प्रशासन के आह्वान को व्यापारी वर्ग का भारी प्रतिसाद

अमरावती/दि.15 – स्थानीय माहेश्वरी भवन में संपन्न हुए कोरोना टेस्ट शिविर को शहर के व्यापारियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है.इस शिविर में लगभग 200 व्यापारियों ने सहभाग लेकर अपनी कोरोना टेस्ट करवा ली.
अमरावती मनपा की ओर से और महानगर चेंंबर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया था. रविवार को संपन्न हुए इस शिविर के तकरीबन 200 टेस्ट पूर्ण हुए. उद्घाटन अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने सभी व्यापारी वर्ग को कोरोना टेस्ट करवाने का आह्वान किया. उपायुक्त सुरेश पाटिल ने मनपा की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस कोरोना जांच शिविर में महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, मनपा के उपायुक्त सुरेश पाटिल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, सहआयुक्त श्रीकांतसिंग चव्हाण, चेंबर सचिव घनश्याम राठी, कोषाध्यक्ष जयंत कामदार, मगनबाई बंठिया, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, अशोककुमार राठी, इलेक्ट्रीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक, इलेक्ट्रॉनिक्स डिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कलंत्री, दिलीप साबू, संतोष केडिया, पवन राठी, निखिल राठी, अजित राठी, मानेकर, सचिव इलेक्ट्रीकल्स एसोसिएशन आशुतोष वाडेकर, मनीष लघिप्रसाद, अनिल हरवानी, आशिष जैन, जे.पी.मिरानी, नारायण उपकर, मनीष उपकर व बडी मात्रा में व्यापारी उपस्थित थे. इस शिविर में टेस्ट दल के प्रमुख डॉ.संदीप पाटबागे ने टेस्ट के विशेष व अत्यंत महत्व का काम किया और उनकी टीम के सदस्य अजिंक्य तायडे, प्रतिक्षा उईके, सुशिल बोरकर, अश्विनी परदेशी, राजु बुंदेले व निलेश आदि ने कठोर परिश्रम लिया. शिविर के आयोजक ओकप्रकाश चांडक और अशोककुमार राठी ने शिविर को सफल बनाने का श्रेय चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंड एन्ड इंडस्ट्रीज् के अध्यक्ष सुरेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य, मनपा के अधिकारी डॉ.विशाल काले और व्यापारी तथा उनके कर्मचारियों को दिया है.

Related Articles

Back to top button