अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती/दि 6- गत रोज शहर में संत नरहरी महाराज जयंती उपलक्ष्य में श्री नरहरी मालवी सोनार संघ व्दारा पालकी पूजन व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. जिसके तहत फरशी स्टॉप के पास पूजा कॉलोनी स्थित नरहरी महाराज प्रार्थना मंदिर में पालकी पूजन पश्चात शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. जिसमें मेडिकल व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश नेरेकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की सजीव झांकी प्रस्तुत की. मंगेश नेरेकर को छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में सभी उपस्थित देखते ही रह गए. बता दें कि मंगेश नेरेकर व्दारा विवेकानंद कॉलोनी के पास स्थित डॉ. प्रफुल्ल कडू के गुरुकृपा हॉस्पीटल के निकट प्रगति मेडिकल नामक मेडिकल प्रतिष्ठान संचालित किया जाता है.

Back to top button