जिले में 2040 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध
उपलब्ध साठे से 540 व्हायल निजी अस्पतालों को मिलेंगे
-
अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारी गोटमारे की जानकारी
-
रेमडेसिविर इस्तेमाल के सनियंत्रण के लिए यंत्रणा
-
जिलाधिकारी के निर्देश
अमरावती/दि.27 – निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का अनावश्यक इस्तेमाल न हो इसके लिए समन्वय यंत्रणा कार्यान्वीत की गई है. उपलब्धता व नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक प्रयास हो रहे है, ऐसा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने बताया.
जिले में जरुरतमंद मरीजों को रेमडेसिविर उपलब्ध होने के लिए जिलाधिकारी स्तर पर समन्वय रखा जा रहा है. रेमडेसिविर का अनावश्यक इस्तेमाल टालने के लिए व कालाबाजारी न हो इसके लिए उडन दस्ते भी नियुक्त किये गए है. सभी अस्पतालों को ऑक्सिजन की आपूर्ति भी सूचारु रखी जा रही है. भिलाई से ऑक्सिजन टैंकर व्दारा आपूर्ति हो रही है, ऐसा अन्न व औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारी बलवंत गोठमारे ने बताया. रेमडेसिविर के डेढ हजार व्हायल शासकीय दवा भंडार के पास उपलब्ध है. इसके अलावा 540 व्हायल उपलब्ध हो रहे है, ऐसा उन्होंने बताया. जरुरतमंद मरीजों को ही यह इंजेक्शन उपलब्ध कर दिये जा रहे है. अनावश्यक इस्तेमाल पर निर्बंध है. पहली बार उपलब्ध रहने वाले 1500 व्हायल व नये सिरे से प्राप्त 540 व्हायल इस तरह कुल 2040 रेमडेसिविर व्हायल सोमवार को जिले के लिए उपलब्ध रहने की जानकारी गोटमारे ने दी. इनमें से 540 व्हायल यह निजी अस्पतालों के लिए रहेंगे, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया. कोविड अस्पताल में बेड की स्थिति, उपलब्ध साधन सामग्री इस बाबत जानकारी देने के लिए कोविड सुविधा यह संकेत स्थल उपलब्ध कर दिये गए है. वह समय समय पर अद्यावत कर जानकारी प्रसारित करनी चाहिए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नवाल ने स्वास्थ्य यंत्रणा को दिये https://covidsuvidha.in/ यह इस संकेत स्थल का पता है.