अमरावती

अमरावती आईटीआई में 206 सीटें खाली

झटपट रोजगार के लिए शिक्षा का अंतिम मौका

दाखिले के लिए खींचतान
अमरावती -/दि.3  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में चौथी फेरी के बाद दाखिलें के लिए खींचतान का चित्र हैं. जिले और परिसर के 12 संस्थान में लगभग 800 सीटें ही बची हैं. अमरावती के केंद्र में 206 सीटें अभी खाली हैं, जो अलग सप्ताह शायद भर दी जाये. इन दिनों रोजगार की दृष्टि से आईटीआई में प्रवेश का ट्रेंड बढा हैं. औसत से लेकर होशियार विद्यार्थी भी आईटीआई में प्रशिक्षित होकर जॉब के लिए ललायित नजर आते हैं.
कौशल्यपूर्ण प्रशिक्षण
आईटीआई में विविध कामों का कौशल्यपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता हैं. जिससे औद्योगिक ईकाईयों में उम्मीदवार को नौकरी सुलभ होती हैं. अन्य क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के बाद भी जॉब की गारंटी कम हैं. ऐसे में आईटीआई का कोर्स कर रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं का रुझान दिखाई दे रहा हैं. कक्षा 10वीं उत्तीण होने का निकष रहने से विद्यार्थी बडे प्रमाण में औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए आगे आ रहे हैं, उन्हें मनपसंद ग्रेड का समूपदेशन भी किया जा रहा हैं. 3 सितंबर को चौथे राउंड का प्रवेश सुनिश्चित होना हैं.
चार्ट
केंद्र निहाय रिक्त सीटें
अचलपुर-23
बडनेरा-97
अमरावती -206
मोगरा -54
अंजनगांव-152
पिंपलोद-56
बाभली-06
दर्यापुर-45
धामणगांव रेल्वे-99
वाढोणा रामनाथ-30
जरुड-43
वरुड-14

Related Articles

Back to top button