अमरावतीमहाराष्ट्र

206 सोसाइटी को कंप्यूटर, अब एक क्लिक से होगा लेनदेन

ग्राम स्तर पर डिजिटाइजेशन

* वित्तीय संसाधन होंगे मजूबत
अमरावती/दि.2-जिन गांवों में सहकारिता का मूल आधार ग्राम स्तर पर है, उन सेवा सहकारी सोसाइटी की अब तस्वीर बदल रही है. केंद्र सरकार की योजना से जिले की 206 सोसायटियों को दो दिन में कंप्यूटर व अन्य जरूरी सामग्री मिल गई है. इसलिए ऑनलाइन फसल कर्ज के साथ मार्च 2024 तक की बैलेंस शीट अब ऑनलाइन रहेगी. इसके अलावा, अन्य व्यवसायों के माध्यम से समितियों के वित्तीय संसाधनों को मजबूत किया जाएगा.
जिले में 601 सेवा सहकारी सोसाइटियां हैं. इसमें डिजिटल की संकल्पना पर पहले चरण में 206 सोसायटियों के पास अब कंप्यूटर, प्रिंटर, वेब कैमरा, गूगल लेंस आदि हैं.
आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है. इसलिए ये संस्था अब ऑनलाइन के दायरे में आ जाएंगी. इस कार्य के लिए संबंधित गट सचिवों को कंपनी द्वारा तथा कुछ स्थानों पर कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया जाता है. इन संस्थानों के वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने के लिए सीएससी सेंटर, कृषि केंद्र, जेनेरिक मेडिकल सहित अन्य व्यवसाय विकल्प उपलब्ध हो गए हैं. जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के मार्गदर्शन में सोसाइटियां अब टेक्नोसैव्ही हो रही है. केंद्र सरकार ने 29 जून 2022 को ‘केंद्र पुरस्कृत प्राथमिक कृषि पतपुरवठा सहकारी संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण’ इस प्रकल्प को मंजूरी दी थी.
* कंप्यूटर प्राप्त तहसील निहाय संस्था
अमरावती तहसील 18, भातकुली 21, अचलपुर 01, चांदूर रेलवे 11, दर्यापुर 27, धामनगांव रेलवे 18, अंजनगांव सुर्जी 27, चांदूरबाजार 25, नांदगांव खंडेश्वर 18, तिवसा 18, वरुड 21, कुल 206 सेवा सहकारी सोसाइटियों को कंप्यूटर प्राप्त हुए हैं. इसमें जिले में केवल मोर्शी तहसील ही निरंक रह गया है.
* फसल कर्ज, बीमा एवं अन्य कार्य ऑनलाइन
प्रथम चरण में 206 सोसाइटियों को कंप्यूटर मिलने से अब फसल बीमा, फसल कर्ज सहित अन्य गतिविधियां ऑनलाइन हो जाएंगी, सहकारिता विभाग संबंधित सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा. चूंकि ग्राम स्तर पर ये संगठन अब कम्प्यूटरीकृत सुविधाओं के दायरे में हैं, इसलिए सभी लेनदेन एक क्लिक से हो जाएंगे.

वित्तीय संसाधन मजबूत होंगे
ग्रामस्तर पर 206 विकास सोसाइटियों में अब फसल कर्ज, फसल बीमा आदि सुविधाएं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से मिलेंगी. साथ ही वित्तीय संसाधन भी मजबूत होंगे.
-शंकर कुंभार, जिला उपनिबंधक.

Back to top button