आशा सेविकाओं को जुलाई माह से मिलेगा वृद्धिंगत वेतन
२०८२ सेविकाओं को मिलेगा लाभ
प्रतिनिधि/दि.२१ अमरावती – ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कडी माने जाने वाले आशा सेविकाओं व गट प्रर्वतकों के मानधन को बढाने का निर्णय कुछ दिनों पूर्व राज्य सरकार द्बारा लिया गया था. जिसके चलते स्वास्थ्य महकमें ने आदेश जारी किया है. ऐसे में अब वृद्धिंगत मानधन का लाभ जिले की २०८२ आशा सेविकाओं व गट प्रवर्तकों को जुलाई माह से मिलेंगा. उल्लेखनीय है कि, आशा सेविकाओं के मानधन में वृद्धि की मांग विगत लंबे समय से सरकार से की जा रही थी. ज्ञात रहें कि, ग्रामीण क्षेत्र में आशा सेविकाओं द्बारा सर्वत्र प्रकार के अलग-अलग काम किये जाते है तथा उन्हें उनके काम के अनुसार मानधन मिलता है. ऐसे में राज्य सरकार द्बारा उन्हें २ हजार रुपए का न्यूनतम स्थायी वेतन देने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्बारा घोषित किये गये निर्णय के चलते अब आशा सेविकाओं को केंद्र सरकार की ओर से नियमित ४ कामों के लिए प्राप्त मानधन के समप्रमाण में अधिकतम २ हजार रुपए तथा गट प्रवर्तकों को अधिकतम ३ हजार रुपए राज्य सरकारी की सरकारी निधि से दिये जाएगे. इस निर्णय पर जुलाई माह से अमंल किया जाएंगा.