अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – भातकुली जैन में स्थापित किये गये महात्मा ज्योतिबा फुले सार्वजनिक अभ्यासिका में मुस्लिम बंधुओं के ईद निमित्त सलीम रायलीवाले के हाथों इंडियन बुध्दा स्टेचु कमेटी की ओर से स्पर्धा परीक्षा के लिए उपयुक्त 21 हजार रुपए कीमत की पुस्तकें भेंट की गई. इनमें युपीएससी, एमपीएससी, रेल्वे, बैंकिंग, स्टाफ सिलेक्शन, पुलिस भर्ती सहित राज्य व केंद्र सरकार की ओर से ली जाने वाली सभी स्पर्धा परीक्षाओं की किताबों का समावेश है.
यह किताबें अभ्यासिका के मार्गदर्शक शंकर वाघमारे, विशाल सवई, अमोल गजभिये, विशाल खोब्रागडे, आशीष धारगावे, किशोर मेश्राम, अतुल वाघमारे, विक्की चव्हाण, मिलिंद दहाट आदि को सौंपी गई. इस समय युसूफ अब्दुल खतियावाले, प्रमोद बोडे, अरविंद बोधनकर, किशोर गुल्हाने, जयपाल मेश्राम, सुधीर पातुरकर, सचिन सुखदेवे, रामेश्वर डोंगरे आदि उपस्थित थे.