
* मोनिका शेखावत पधारी अमरावती
अमरावती/दि.7-अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित 21 दिवसीय घूमर कार्यशाला को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. युटूयूबर तथा जयपुर निवासी मोनिका शेखावत द्वारा 14 दिवसीय ऑनलाइन और 7 दिवसीय ऑफलाइन कार्यशाला को शहर की महिलाओं का बढिया प्रतिसाद मिला. मोनिका बाईसा द्वारा 14 दिवस ऑनलाइन प्रशिक्षण बहुत सुचारू रूप से दिया गया. राजस्थानी घूमर नृत्य ही उन्होंने खासकर सिखाया. हर एक स्टेप हर एक महिला को अच्छे तरीके से सिखाया. तथा महिलाओं के हर छोटे छोटे सवालों क उन्होंने बड़े ही सम्मान पुर्वक समाधान किया. उनकी मीठी बोली और शांत स्वभाव ने हर एक प्रक्षिणार्थि का मन जीता. जहां भी जाओ बाईसा की चर्चा हो रही है. 14 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का समापन हुआ और अब 7 अप्रैल से मोनिका शेखावत अमरावती शहर में प्रशिक्षण देंगे. रामदेव बाबा मंदिर राजापेठ में यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जो महिला ऑनलाइन क्लास नहीं कर पायी और जिन्हें घूमर सिखना है. उनके लिए 13 अप्रैल को भव्य मेगा शो का भी आयोजन किया गया है. जहां 80 महिलाओं द्वारा नॉन स्टॉप घुमर किया जायेगा आधा घंटे तक शहर में हो रहे पहली बार घुमर मेगा शो में आयोजकों द्वारा पुरस्कारों की बौछार की जा रही है.
पहला पुरस्कार 1 ग्राम सोने का सिक्का और घूमर क्विन का ताज, दूसरा पुरस्कार 50 ग्राम चांदी का सिक्का और तीसरा पुरस्कार डीनर सेट, इसी के साथ बेस्ट ड्रेस, बेस्ट स्माईल, बेस्ट डॉन्स, बेस्ट एनर्जी, बेस्ट पार्टिसिपेंट एसे अनेक पुरस्कार भी दिये जायेंगे. सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है. प्रशिक्षण हेतु अधिक जानकारी के लिए 8999542740, 84597 23734, 94208 34130 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है.