अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव में 21 फीट हनुमान जी की झांकी रहेंगी आकर्षण का केंद्र

कल भव्य शोभायात्रा, श्रीराम जन्मोत्सव समिति का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.16– अयोध्या में राम मंदिर का सपना साकार हुआ और करोड़ो राम भक्तो की मनोकामना पूरी हुई. इसका जश्न इस वर्ष धामणगांव में ऐतिहासिक भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकालकर रामनवमी जन्मोत्सव मनाया जाएगा. श्रीराम जन्मोत्सव समिती द्वारा बुधवार 17 अप्रैल को दोपहर 4.30 बजे भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

शोभायात्रा दत्तापूर से निकलकर कॉटन मार्केट चौक, शहीद भगतसिंह चौक, रेल्वे गेट से गांधी चौक, मेन रोड, नूतन चौक, सिनेमा चौक से तिलक चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया जाएगा. शोभायात्रा में विशेष आकर्षण 21 फुट की हनुमानजी की तथा 11 फुट की प्रभु श्रीराम की मूर्ति के साथ ही रौनक बैंजो, डी जे, गोंडी बैंड, अयोध्या में स्थापित श्रीराम लला की हुबेहुब मूर्ति,इस्कॉन मंदिर की भजन मंडली, उज्जैन के महाकाल झांज पथक, महिलाओ की भजन मंडलियां, श्रीराम रामायण भजन मंडल, केवट झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, शिवलिंग कि झांकी,भारतमाता की झांकी, राम दरबार की झांकी, गोमाता की झांकी आदि झांकियों का शोभायात्रा में शामिल होगी. शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा रामभक्त उपस्थित रहे ऐसी अपील श्रीराम जन्मोत्सव समिती द्वारा की गयी है.

Related Articles

Back to top button