अमरावती

अमरावती के 21 ने की बर्फीले पहाड की चढाई

डॉ.आनंद काकानी सहित अनेक का समावेश

अमरावती/दि.19- हिमाचल प्रदेश के कासोल, ग्राहण विलेज, मुंगताज, बिस्केरी, व्हाया सरपास-कासोल ऐसा 13779 फीट उंचाई पर करीब 50 किमी बर्फीले पहाड की चढाई अमरावती के 21 युवक-युवतियों ने सफलतापूर्वक की. इनमें शहर के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. आनंद काकानी और ग्रुप का समावेश रहा. उन्होंने बताया कि, घाटी से पर्वत पर और बर्फीले पहाड से मार्ग निकालना बेहद कठिन रहता है. उसमें भी बर्फ के पर्वत का स्लोप 1/2: 1 और कहीं-कहीं 1:1 था. तापमान माइनस 5 डिग्री था. एक तरफ बर्फ का पहाड और बगल में हजारों फीट गहरी खाई. ऐसे में एक-एक कदम चलकर उपर पहाडी पर जाना था. बर्फ पिघलकर उसमें पैर न फंसने पाए इसलिए तडके 2 बजे ट्रैकिंग आरंभ करने पडती.
* यह रहे सफल ट्रैकर
इन युवकों में डॉ. काकानी के साथ उल्हास क्षीरसागर, डॉ. अनुराधा काकानी, साक्षी काकानी, समीक्षा भोंडे, विक्की चौधरी, कृष्णा टापरे, राजेश जाजू, राम छूटलानी, संजीव नाहटा, संदीप नाहटा, अंजना नाहटा, डॉ. नीलिमा अर्डक ठाकरे, डॉ. शीतल नांदूरकर, मोनिका शिरसाठ, डॉ. रेवती किरण ढवले, वैशाली हांडा, सन्नी जगमलानी, अभिलाष राठोड, डॉ. शिल्पा राठोड आदि का समावेश रहा.
* चंद्रमा पर चलने का एहसास
उन्होंने बताया कि शुभ्र सफेद बर्फ से एक-एक कदम रखकर चलना पड रहा था. साथ ही पूरा परिसर बर्फाच्छादित रहने से चंद्रमा पर चलने का आभास हो रहा था. बडा ही नयनरम्य नजारा था. स्वर्ग का आभास होता था. रात्री विश्राम टैंट में रहता. बाहर बर्फ, जबरदस्त ठंड, तेज हवाएं और माइनस 5 डिग्री तापमान में 21 लोगों ने सरपास ट्रैकिंग पूर्ण किया. प्रकृति का आनंद लिया. अंबानगरी का झंडा लगाकर फोटो भी खीचा.

Related Articles

Back to top button