एक साल में डेंगू से 21 की मौत
सालभर दौरान मिले 18 हजार से अधिक मरीज

अमरावती/दि.16- इन दिनों डेंगू की बीमारी के चलते आंतरिक रक्तस्त्राव व अवयव खराब होने सहित मौत होने का खतरा भी बढ गया है. राज्य में एक वर्ष के दौरान डेंगू के 18 हजार से अधिक मरीज पाए जा चुके है. जिसमें से 21 मरीजों की मौत हुई है, ऐसी जानकारी सामने आई है.
बता दें कि, प्रति वर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है और डेंगू की बीमारी पर नियंत्रण पाने हेतु आम जनता के बीच जनजागृति की जाती है. जिसके लिए सर्वसामान्य जनता का सहभाग व सहयोग आवश्यक रहता है. ज्ञात रहे कि, डेंगू एक विषाणूजन्य संक्रमण है. जो एडिज इजिप्ती मच्छर के काटने की वजह फैलता है. यह बीमारी उष्ण कटिबंधिय क्षेत्रों में यह सामान्य है तथा कई बार बारिश के मौसम दौरान और बाद में मच्छरों के प्रजनन के लिए स्थिति अनुकूल रहने के दौरान इस बीमारी का प्रमाण बढता है. अमुमन इसका प्रमाण जून से अक्तूबर माह के दौरान सर्वाधिक रहता है. वहीं कुछ क्षेत्रों में यह सलाभर थोडे-बहुत प्रमाण में मौजूद रहता है. मौसम में बदलाव, शहरीकरण में वृद्धि तथा सार्वजनिक स्वास्थ प्रतिसाद के चलते विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के मामलो को लेकर सालभर के दौरान उतार-चढाव दिखाई देता है. अचानक तेज बुखार आना, तेज सिरदर्द होना, आंखों में दर्द होना, मांसपेशियों व जोडों में दर्द रहना, जी मचलाना, उलटियां होना, त्वचा पर फुनशी आना व सौम्य रक्तस्त्राव आदि को डेंगू के लक्षण माना जाता है. ज्यादातर डेंगू संक्रमितों में लक्षण सौम्य रहते है. वहीं कुछ मामलों में लक्षण बेहद गंभीर भी रहते है. जिसके चलते मरीजों में अंतर्गत रक्तस्त्राव होने के साथ ही अंदरुनी अंगों के खराब होने तथा मरीज की मौत होने की संभावना भी बनी रहती है. जिसके चलते इस बीमारी के समूल उच्चाटन हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा जनसहभागिता के साथ काम किए जाने पर जोर दिया जाता है.