अमरावती

सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा 21 क्विंटल खीर वितरीत

हजारों शिवभक्तों ने लिया लाभ

* शिवमहापुराण कथा स्थल पर सेवा

अमरावती/दि.20– भोले भंडारी की कृपा से 19 दिसंबर को अमरावती हनुमान गढ़ी मे हो रहे महादेव के इस महाकुंभ रूपी महाशिवपुराण कथा में सिखवाल ब्राह्मण समाज बंधु एवं महिलाओं द्वारा 1100 लीटर दूध की खीर प्रसादी का वितरण किया गया.
मंगलवार को कथा समाप्ति के बाद शाम 7.30 बजे समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने 1100 लीटर दूध, 2 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल शक्कर से निर्मित खीर के 15 पतीले (गंज) कथा स्थल पर उतारे. वहाँ पर पहले से ही खड़े समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं महिलाओं ने तुरंत सारी व्यवस्था सुनिश्चित की.

प्रसादी का वितरण शुभारंभ अमरावती की स्वरमीरा कथावाचक सु श्री रामप्रियाजी देवी के हस्ते किया गया. तद्पश्चात समाज बंधुओं और महिलाओं ने प्रसादी का वितरण कार्य आरंभ किया. महिला कार्यकर्ता पुरे जोश और उत्साह के साथ वितरण मे समर्पित हो गयी. कथा पंडाल के अंदर जा जा कर उन्होंने भगतो मे प्रसादी वितरण का काम किया. करीब 15,000 द्रोण प्रसाद का वितरण किया गया. खीर प्रसादी का निर्माण सिखवाल समाज के युवा सदस्य श्री पवन जी कोलरिया एवम्ं उनकी टीम द्वारा किया गया. इस लोकहित कार्य मे हमेशा की तरह श्री रामदेव बाबा भक्तगण मंडल, अमरावती के सदस्यों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया.

बाबूलाल उपाध्याय, आत्माराम उपाध्याय, श्रीकिसन व्यास, रामेश्वर उपाध्याय, रमेश शर्मा, बालकिसन शर्मा, ओमप्रकाश कोलरिया, रामगोपाल उपाध्याय, संतोष पांडे, राजेश उपाध्याय, ओम उपाध्याय, श्याम ओझा, संदीप पांडे, जयकिसन शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपक उपाध्याय, राहुल शर्मा, मनीष उपाध्याय, रोशन पांडे, द्वारका नागला, धीरज उपाध्याय, धर्मेश तिवारी, शुभम कोलरिया, शुभम शर्मा, विक्रम शर्मा, युवराज शर्मा, जिगर शर्मा इत्यादि, महिलाओ मे संध्या उपाध्याय, किरण कोलरिया, शोभा पांडे, रेखा शर्मा, सुनीता उपाध्याय, प्रेमा शर्मा, संतोष नागला, शर्मिला शर्मा, सीमा पांडे, संगीता ओझा, श्रद्धा उपाध्याय, प्रिया शर्मा, संतोष शर्मा, अनिता नागला, चंदा उपाध्याय, राधा पांडे, अंजलि नागला, अदिति पांडे, अंजलि शर्मा, ज्ञनिष्ठा उपाध्याय, दिव्या शर्मा अन्य एवं रामदेव बाबा भक्तगण मंडल के मनमोहन जाजू, नटवर झंवर, प्रेम जखोटिया, जुगल राकेचा, राजेश चांडक रिद्धपुर, भारती झंवर, चित्रा राकेचा आदि का सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button