अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ वनस्पतीशास्त्र विभाग के 21 विद्यार्थी इटर्नशीप के लिए पात्र

अमरावती/दि.23– संगाबा अमरावती विद्यापीठ वनस्पतीशास्त्र विभाग के 21 विद्यार्थी इटर्नशीप के लिए पात्र हुए है. सेंट्रल इन्स्ट्यिुट फॉर कॉटन रिसर्च नागपुर, महात्मा गांधी इंस्ट्यिुट फॉर रुरल इंडस्ट्रियलायजेशन, वर्धा इस राष्ट्रीय प्रयोगशाला से सामंजस्य कर उद्देश्य पूरा किया गया है.

राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति हर व्यक्ति का सर्जनशील क्षमता का विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है. उच्च शिक्षण प्रणाली मं पदवी पूर्व व पदव्युत्तर विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप/नौकरी प्रशिक्षण/ प्रकल्प अनिवार्य किए गए है. हाल ही में हुए द इंडियन बॉटनिकल सोसायटी के आंतराष्ट्रीय परिषद ने विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशीप का दालान खुला किया है. वनस्पतीशास्त्र विभाग के 21 विद्यार्थियों को सेंट्रल इन्स्ट्यिुट फॉर कॉटन रिसर्च, नागपुर, महात्मा गांधी इंस्ट्यिुट फॉर रुरल इंडस्ट्रियलाईजेशन, वर्धा बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया पुणे, आई.सी.एम.आर.-कोविड लैब व विद्यापीठ के सेंट्रल इन्स्ट्रूमेंटेशन सेल में इंटर्नशीप के लिए भेजना सफल हुआ है. जिसके लिए कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, प्रभारी कुलसचिव मंगेश वरखेडे, वनस्पतीशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. वर्षा नाठार व विभाग के शिक्षक, कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button