अमरावती

21 से तीन दिन महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द

अनेेक ट्रेनों का मार्ग भी परिर्वतीत किया गया

दूसरी रेल लाइन बिछाने रेलवे विभाग का निर्णय
अमरावती/दि.9- इस माह 21 जनवरी से तीन दिन तक गोंदिया से कोल्हापुर चलने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन का रद्द किया गया है. भुसावल डिवीजन के कोपरगांव और कान्हेगांव के बीच दूसरी रेललाइन बिछाने का कार्य रहने से यह निर्णय लिया गया है. साथ ही अकोला होकर पुणे जानेवाली अनेक ट्रेनों के रेल मार्ग का परिवर्तन किया गया है. इस कारण महाराष्ट्र एक्सप्रेस से 21 जनवरी से तीन दिन तक पुणे की यात्रा करनेवालों को ध्यान देना होगा.
मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल पर कोपरगांव के रिमायलिंग के साथ दूसरे रेललाइन के कार्य के लिए कोपरगांव व कान्हेगांव के बीच ब्लॉक लिया गया है. इस कारण अनेक ट्रेनों की सेवाएं स्थायी रुप से खंडित की गई है. वहीं अनेक ट्रेनों के रेल मार्ग में परिवर्तन किए जाने से उन्हेंं गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में देरी होगी. रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन क्रमांक 11039 (कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस) और ट्रेन क्रमांक 11040 (गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस) का भी समावेश है. जो 21 से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी. 22 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 12130 (हावडा-पुणे एक्सप्रेस) नागपुर से बल्लारशाह, काजीपेठ, सिकंदराबाद, वादी होते हुए पुणे जाएगी. इसके अलावा इसी तारीख को ट्रेन क्रमांक 22846 (हटिया-पुणे एक्सप्रेस) भी इसी परिर्वतीत रेलमार्ग से चलाई जाएगी. ट्रेन क्रमांक 22141 (पुणे-नापगुर एक्सप्रेस) 19 जनवरी को लोणवला, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, मनमान होते हुए नागपुर जाएगी. ट्रेन क्रमांक 22142 (नागपुर-पुणे एक्सप्रेस) 20 जनवरी को इसी परिर्वततीत रेलमार्ग से चलेगी. 21 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 22139 (पुणे-अजनी एक्सप्रेस), 18 जनवरी को 22140 (अजनी-पुणे एक्सप्रेस), 18 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 22117 (पुणे-अमरावती एक्सप्रेस), 19 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 22118 (पुणे-अमरावती एक्सप्रेस), 20 जनवरी को ट्रेन क्रमांक 22123 (पुणे-अजनी एक्सप्रेस) और 24 जनवरी को अजनी-पुणे एक्सप्रेस मनमाड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, लोणावला रेलमार्ग से चलाई जाएगी.
अमरावती-वर्धा और बडनेरा-नरखेड पैंसेजर शनिवार-रविवार बंद
नागपुर रेल विभाग ने जनवरी माह में हर शनिवार और रविवार को मेंटेनेन्स के लिए मेगा ब्लॉक का निर्णय लिया है. इस कारण मेमू पैंसेजर ट्रेेनों को एक माह तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों की दूरी भी कम की गई है. इनमें ट्रेन क्रमांक 01372 वर्धा-अमरावती मेमू को 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी को रद्द किया गया है. इसी तरह 01371 अमरावती-वर्धा मेमू को 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी को रद्द किया गया है. ट्रेन क्रमांक 01367 बडनेरा-नरखेड मेमू को 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी को रद्द किया गया है. ट्रेन क्रमांक 01368 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी तक रद्द किया गया है. विविध मेगा ब्लॉक से दूरी वाली ट्रेनों में लगातार देरी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. अब अमरावती से नागपुर जानेवाले नागरिकों के लिए शाम 4.45 से अमरावती से छूटने वाली अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन ही एकमात्र विकल्प है.

Related Articles

Back to top button