अमरावती

धामणगांव से 21 वर्षीय युवक लापता

अमरावती/दि.15 – धामणगांव रेलवे के सूर्योदय परिसर निवासी 21 वर्षीय प्रथमेश अरूणराव गुल्हाने नामक युवक लापता होने का मामला उजागर हुआ है. वह बीते शनिवार की दोपहर 1 बजे घर से किसी को बिना बताए निकल गया. परंतू देर रात तक वापिस न लौटने के चलते जब घरवालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कही भी पता नहीं चल पाया.
इस मामले की सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी गई है. अगर किसी को भी वह दिखाई देता है, तो तुरंत योगेश बुलाने से संपर्क करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button