अमरावतीमहाराष्ट्र

210 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

स्व. प्रणम मालू व मुरली कलंत्री की स्मृति में आयोजित शिविर में उमडे सैकडों रक्तदाता

* जय गोविंदा मित्र मंडल का वलगांव और राजापेठ के दिपार्चन हॉल में आयोजन
अमरावती/दि.27– ग्रीष्मकाल में रक्त की कमी को देखते हुए जय गोविंदा मित्र मंडल ने रविवार को स्व. प्रणम मालू व मुरली कलंत्री की स्मृति में राजापेठ के दिपार्चन हॉल और वलगांव में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. इस रक्तदान शिविर में सैंकडो रक्तदाताओं ने शामिल होकर शिविर को सफल बनाया.

शहर के राजापेठ चौक स्थित दिपार्चन हॉल में सुबह 8 से 3 बजे तक जय गोविंदा मित्र मंडल की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर की शुरुआत मालू परिवार के सदस्य वर्षा मालू, प्रज्वल मालू, वरुन मालू, आकाश मालू, अलका मालू, आशीष मालू, राखी मालू मुरली टोयोटा के मोहन कलंत्री, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, जय गोविंदा मित्र मंडल के अध्यक्ष अमरिश चांडक, सचिव तुषार कासट तथा प्रकल्प प्रमुख ब्रजेश सादानी, शांति सारडा, आनंद राठी, अमित साबू की प्रमुख उपस्थिति में हुई. दीप प्रज्वलन व प्रतिमा का पूजन कर शिविर की शुरुआत की गई. इस अवसर पर मान्यवरो ने अपने विचार व्यक्त किए. सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर में 178 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदाता सहित शिविर को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम करनेवाले सदस्यों का जय गोविंदा मित्र मंडल की ओर से आभार व्यक्त किया गया. साथ ही दिपार्चन सभागृह उपलब्ध करने पर बजरंग चांडक का भी आभार माना गया.

इसी तरह जय गोविंदा मित्र मंडल की तरफ से वलगांव के मुरली टोयोटा शोरुम में आयोजित रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर मोहन कलंत्री, महेश कोठारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्व. प्रणम मालू तथा स्व. मुरली कलंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. वलगांव में आयोजित इस शिविर में सोहन कलंत्री, शिवम रांदल, ओमप्रकाश परतानी, निखिल बाहेती, दिनेश शाह, विवेक बिंड, राजेश पवार, गोकुलदास हरकुट, गिरीराज जाजू सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

* इन लोगों ने किया रक्तदान
कार्यक्रम में जय गोविंदा मित्र मंडल के पूर्वाध्यक्ष मनीष राठी, संदीप करवा, एड. विनोद लखोटिया, एड. महेंद्र चांडक, सदस्य बजरंग चांडक, बिपीन कासट, गोपाल बजाज, महेश गट्टाणी, मधुर राठी, पंकज गट्टाणी, रितेश राठी, प्रशांत करवा, राकेश बिहानी, प्रशांत राठी, नीलेश दम्माणी, मनोज मंत्री, मधुकर लढ्ढा, विनोद जाजू, विजय काकाणी, विक्रांत मंत्री, एड. सतीश गट्टाणी, श्रीकांत कलंत्री, अमित मुंधडा, मनोज मंत्री, जीतू गोलेच्छा, संतोष मालाणी, गिरीश राठी, डॉ. ब्रजेश दम्माणी, आलोक तापडिया आदि उपस्थित थे. इसके अलावा समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, आदित्य हेडा, अभिषेक हेडा, सुभाष तलडा, सूरज तलडा, विजय खंडेलवाल, अजय राठी, डॉ. विभोर सोनी, विनय चांडक, रघुनाथ चांडक, ओम नावंदर, प्रदीप सिकची, रमेश चांडक, नंदकिशोर चांडक, नितिन कामदार, जैकी हरवानी, नीलेश सचदेव, मनोज गुप्ता, अजय वाधवानी, राजेश राठी, रोहित हेडा, रोशन साबू, योगेश राठी, राम राठी, आशीष राठी, अभय मुंधडा, सुयोग लढ्ढा, अनुराग कासट, योगेश भट्टड, नीलेश साबू, धीरज गांधी, सीए आशीष हरकुट, अमोल राठी, चंदन मंत्री, मनोज पनपालिया, उमेश पनपालिया, सौरभ पनपालिया, दीपक लोखंडे, नबीर मिर्जा, शाकाल तिवारी, भरत तलडा, संजय उपाध्याय, गौरव तिवारी, मयुर हेडा, प्रतिक खंडेलवाल, संजय उपाध्याय, अतुल लखोटिया, कार्तिक गारोडे, सारंग शादी, ऐश्वर्य अविनाशे, प्रथमेश डोंबाले, अभिमन्यू राठी, वैभव बावनकुले, शुभम साहू, नीलेश तलडा, प्रवीण नवरंगे, अमरिश पवार, रोमित हेडा, मनीष तलडा, श्रवण गट्टानी, ऋषिकेश भुजाडे, गोविंदा गुप्ता, सनी तलडा, मंगेश हजारे, ब्रह्मानंद झरे, रजत साहू, अशोक यादव, नीलेश मंडले, गजानन सावले, अनिल वाघाडे, अजय बागडे, गिरीश वाधवानी, विनायकसिंह सोलंकी, ईशा दातेराव, मुकेश घुंडियाल, मनोज राठी, सुनील पाचघरे, विनोद जाजू, गायत्री पाटिल, विपिन कासट, सोनी खंडेलवाल, दिशांत गुप्ता, पूजा सोनी, चैतन्य राठी, अवधेश लढ्ढा, पीयूष डांगे, अंकित ढोले, राकेश बियानी, गोलू पवार, सनी जोशी, निपुन गुल्हाने, वैभव बोरोकार, अजय चव्हाण, राहुल श्रॉफ, विपुल दास, श्रीनिवास टावरी, एड. ऋषिकेश भुजाडे, कृष्णा झंवर, शंतनू हिवसे, दीपक झांबानी, देवांग काले, गौरांग काले, करण गुप्ता, अरविंद वानखडे, अखिलेश भैया, अभय महल्ले श्लोक पनपालिया, राजेंद्र हेडा, नीलेश परतानी, संदीप झंवर, सीए गोकुलेश दम्मानी, किशोर सोनी और शरद कासट सहित अनेको ने सहपरिवार शामिल होकर रक्तदान किया.

* रक्तदान समिति का सहयोग
रक्तदान समिति की ओर से अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, राजेश पांडे, सिमेश श्रॉफ, किसनगोपाल सादानी, श्याम शर्मा, उमेश पाटनकर, निशाद जोध, राकेश ठाकुर, हरी पुरवार, शैलेश चौरसिया, सुनील अग्रवाल, पीडीएमसी के डॉ. प्रांजली घोटकर, डॉ. गीता गवली, अमोल कुचे, अक्षय शिंगने, भागवत गुडधे, हरिश खान, कुणाल वरघट, धीरज वाने, प्राजक्ता गुल्हाने, सूरज नागपुरे, दिनेश कठाले, गणेश बावनकर आदि ने सहयोग किया.

 

Related Articles

Back to top button