अन्य शहरअमरावती

धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में 150 करोड़ से चमकेंगे 210 किमी के रास्ते

विधायक प्रताप अडसड ने करवाई निधि मंजूर

धामणगांव रेलवे/दि.18-खस्ताहाल सडकों के कारण बच्चों को हो रही तकलीफ तथा उनके शैक्षणिक नुकसान हो देखते हुए और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आवागमन हो रहीं दिक्कतों को देखते हुए यहां के सडकों की मरम्मत कार्य के लिए निधि मंजूर हुई है. धामणगाव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सडकों की हुई दुर्दशा अब विधायक प्रताप अडसड के प्रयास से बदलने लगी है. डेढ सौ करोड रुपए निधि से 210 किलोमीटर के रास्ते चमकेंगे. विधायक अडसड ने चुनाव दौरान दिया विकास का वादा पूरा होते दिखाई दे रहा है. धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तीन तहसील से जुडा है. इसलिए इस निर्वाचन क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए विधायक प्रताप अडसड लगातार प्रयास कर रहे हैं. पिछले साल भाजपा-शिंदे सरकार आते ही विविध योजना के अंतर्गत निधि उपलब्ध कराई जा रही है. इस मानसून बजट में राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, ग्रामीण रस्ते तथा केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत सडक, पुल के लिए डेढसौ करोड निधि निर्वाचन क्षेत्र को मंजूर की गई है.
* नांदगांव तहसील के रास्तों के लिए 88 करोड़
विगत अनेक विकास से वंचित नांदगांव खंडेश्वर तहसील को विधायक प्रताप अडसड के माध्यम से रास्तों की लॉटरी लगी है. उन्होंने धानोरा गुरव, नांदसावंगी, पापल वाढोना से जिले की सीमा तक, वहीं अंजनगाव बारी, मांजरी म्हसला, सातारगांव, कंझरा, टोंगलाबाद ऐसे अखंडित रास्तों के डामरीकरण सहित 108 कि.मी. के रास्तों के लिए 88 करोड़ 6 लाख की निधि लायी है.
* धामणगांव तहसील में 52 कि.मी. के रास्ते एवं पुल
स्कूली विद्यार्थी, गर्भवती माता को भी रास्तों के कारण अस्पताल में जाना कठिन साबित होने वाला वडगांव राजदी-धामणगांव, मंगरुल-धामणगांव व अब तक रास्ते पर के गड्ढों से दुर्घटना हुए, मंगरूल- निबोली-तलणी- सोनेगांव खर्डा-भातकुली सहित पूल व विविध रास्तों की दुरुस्ती के लिए 37 करोड़ की निधि प्राप्त हुई है.
* चांदूर रेल्वे तहसील में 29 करोड़ की निधि को मंजूरी
चांदुर रेल्वे तहसील में राज्यमार्ग 10 किमी के लिए 6 करोड़,प्रजीमा 27 किमी के लिए 20 करोड़ एवं ग्रामीण रास्ते के 13 किमी के लिए पौने चार करा़ेड ऐसे कुल 30 करोड़ रुपए के काम की भी कुछ दिनों में शुरुआत होगी.

निंबोली से भातकुली रास्ते पर काफी गड्ढे होने से दुर्घटना हुई है. दुपहिया सवारों को चलना मुश्किल हो गया है. अब विधायक प्रताप अडसड द्वारा अर्थसंकल्प में निधि उपलब्ध करवाने से उनका आभार माना जा रहा है.
-विशाल भैसे, सरपंच ग्रा प तलणी

गत 15 वर्षों में वडगांव राजदी-धामणगांव इन रास्तों की ओर अनदेखी की गई. लेकिन विधायक प्रताप दादा अडसड के प्रयासों से इन रास्तों के भाग्य खुल गए. दिवाली तक इन रास्तों का काम पूर्ण होने पर काफी सुविधा होगी.
-समीर हांडे, सरपंच वडगांव राजदी

धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रास्तों की दुरुस्ती के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. आगामी काल में जो खराब रास्ते शेष है, उसके लिए भरपूर निधि लायी जाएगी.
-प्रतापदादा अडसड, विधायक
धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

Related Articles

Back to top button