अमरावती

21,193 खातेदार किसान योजना से अलग

पांच बार मियाद बढाने पर भी आधार लिंक नहीं

* कृषि विभाग की कार्रवाई, पीएम किसान योजना
अमरावती/दि.21– पीएम किसान सम्मान योजना के सालाना 6 हजार रुपए से जिले के 21193 किसान वंचित रहने की संभावना है. कृषि विभाग ने खाते को आधार से लिंक नहीं करनेवाले किसानों को योजना से अलग करने की कार्रवाई शुरु कर दी है. विभाग का कहना है कि पांच बार अवधि बढाने पर भी किसानों ने केवाईसी नहीं की. जिससे उनका लाभ रोक दिया गया है. अब लिस्ट से भी इन खातेधारकों के नाम हटाए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पात्र किसानों को हर 4 माह में 2 हजार रुपए दिए जाते हैं. अब तक 14 किश्त जमा कराई जा चुकी है. अपात्र किसानों का भी योजना में समावेश हो गया था. उनका लाभ रोककर सरकार ने वसूली शुरु कर दी है. इसके साथ ही लाभार्थियों को आधार लिंक एवं ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए गांव-गांव में शिविर लिए गए. 93 प्रतिशत लाभार्थियों का सहभाग हुआ. 264995 किसान ई-केवाईसी कर पात्र बने. 21193 खातेदार किसान बार-बार सूचित करने पर भी लिंक नहीं करने से उनके नाम हटाए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button